Who is Lizelle Lee: दिल्ली कैपिटल्स और वुमेंस प्रीमियर लीग में लिजेल ली का डेब्यू थोड़ा देर से जरूर हुआ, लेकिन उनके लिए पहला मैच हमेशा के लिए यादगार बन गए. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटारयमेंट ले लिया है, लेकिन उनका जलवा कम होता नहीं दिख रहा. उन्होंने 10 जनवरी 2026 को मुंबई इंडियन के खिलाफ मैच में अपनी छाप छोड़ दी.
डबल अटेंप्ट में लपका कैच
लिजेल ली ने बेहद समझदारी से मुंबई टीम को परेशानी में डाल दिया. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर एमेलिया केर को आउट करने में मदद की. दाईं तरफ कूदते हुए उन्होंने पहली बार में मौका खो दिया लेकिन तुरंत वापस रिएक्ट करते हुए बॉल को टर्फ के ठीक ऊपर ही पकड़ लिया. ये शानदार कैच था जिसने मैच की शुरुआती टोन सेट कर दी.
नंदनी को दिलाया विकेट
उनकी जलवा यहीं खत्म नहीं हुआ, 7वें ओवर में ली ने फिर से हमला किया. इस बार उन्होंने डेब्यू कर रही नंदनी शर्मा को उनका पहला WPL विकेट देने का एक शानदार मौका कैच करके लिया. विकेटकीपर के बाईं तरफ उन्होंने जी कमलिनी की स्लाइस ड्राइव पर तेजी से प्रतिक्रिया दी और कैच को लपक लिया. दोनों कैच लेते हुए दिल्ली की विकेटकीपर की खुशी साफ झलक रही थी.

लिजेल ली कौन हैं?
33 साल की लिजेल ली ने 21 की उम्र में साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू किया और जल्दी ही महिला क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक के तौर पर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद के 3 सालों में उन्होंने 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया, 11 अर्धशतकों का स्कोर बनाया और प्रोटियाज टीम के लिए अलग-अलग फॉर्मेट्स में 25 की औसत से रन बनाए.

सबसे बड़ी नाबाद T20I पार्टनरशिप
लिजेल के शुरुआती करियर के खास पलों में से एक बांग्लादेश में आयोजित महिला टी20 वर्ल्ड कप 2014 था, जहां उन्होंने डेन वैन नीएर्क के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की नाबाद ओपनिंग पार्टनरशिप की, जो वुमेन टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे बड़ी नाबाद साझेदारी थी.

2022 में छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट
ली ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन फ्रेंचाइजी लीग्स में एक ताकत बनी रहीं. उन्होंने 2025 के वुमेन बिग बैश लीग के दौरान एकरेयर विकेटकीपिंग की गलती की और वायरल हो गईं, फिर भी उन्होंने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेलकर हॉबर्ट हरिकेंस को उनका पहला खिताब दिलाकर सीजन को हाईएस्ट लेवल पर खत्म किया.










