Who is Kristen Beams: मुंबई इंडियंस ने वुमेन प्रीमियर लीग 2026 सीजन से पहले अपनी कोचिंग स्टाफ को मजबूत किया है, जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियन लेग-स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. बीम्स ने 2014 और 2017 के बीच कंगारू टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेला है. उम्मीद टीम में इंटरनेशनल अनुभव लाएंगी जो अपना खिताब बचाने की तैयारी कर रही है.
इन दिग्गजों के ग्रुप में बीम्स
41 साल की क्रिस्टन बीम्स एक एक्सपीरिएंस्ड सपोर्ट ग्रुप में शामिल होंगी, जिसमें हेड कोच लिसा कीथली, बॉलिंग कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी, बैटिंग कोच देविका पलशिकर और फील्डिंग कोच निकोल बोल्टन शामिल हैं. आने वाला सीजन कीथली का मुंबई इंडियंस के साथ पहला डब्ल्यूपीएल एडिशन होगा, इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ थीं.
तीनों फॉर्मेट का एक्सपीरिएंस
बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान महिला क्रिकेट के टॉप लेवल पर रेगुलरली शामिल हैं. एक लेग-स्पिनर के तौर पर उनके एक्सपीरिएंस से मुंबई इंडियंस के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि फ्रेंचाइजी लीग में अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहती है. ये अपाइंटमेंट क्लब के एक अच्छे कोचिंग सेटअप में लगातार इंवेस्टमेंट को भी दिखाती है.
मुंबई टीम में शामिल होने की खुशी
फ्रेंचाइजी की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में, बीम्स ने कहा कि वो खेल की कुछ सबसे सम्मानित हस्तियों के साथ काम करने और टीम के माहौल का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं. बीम्स ने कहा, 'झूलन गोस्वामी जैसी किसी के साथ काम करना एक शानदार मौका है, जो गेम की महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला है.' उन्होंने टीम के अंदर के कल्चर की भी बात की, इसे लंबे टाइम की कामयाबी पर बना एक करीबी ग्रुप बताया.
मुंबई ने किया कोचिंग में इवेस्टमेंट
मुंबई इंडियंस का अपनी कोचिंग टीम को मजबूत करने का ये कदम पिछले सीजन में खिताब जीतने की कामयाब मुहिम के बाद आया है. बीम्स को शामिल करना उस सक्सेस को आगे बढ़ाने और ये एनश्योर करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है कि खिलाड़ियों को खेल के की एरियाज में स्पेशियलिस्ट सपोर्ट मिलता रहे.
Who is Kristen Beams: मुंबई इंडियंस ने वुमेन प्रीमियर लीग 2026 सीजन से पहले अपनी कोचिंग स्टाफ को मजबूत किया है, जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियन लेग-स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. बीम्स ने 2014 और 2017 के बीच कंगारू टीम के लिए सभी फॉर्मेट में खेला है. उम्मीद टीम में इंटरनेशनल अनुभव लाएंगी जो अपना खिताब बचाने की तैयारी कर रही है.
इन दिग्गजों के ग्रुप में बीम्स
41 साल की क्रिस्टन बीम्स एक एक्सपीरिएंस्ड सपोर्ट ग्रुप में शामिल होंगी, जिसमें हेड कोच लिसा कीथली, बॉलिंग कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी, बैटिंग कोच देविका पलशिकर और फील्डिंग कोच निकोल बोल्टन शामिल हैं. आने वाला सीजन कीथली का मुंबई इंडियंस के साथ पहला डब्ल्यूपीएल एडिशन होगा, इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ थीं.
तीनों फॉर्मेट का एक्सपीरिएंस
बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान महिला क्रिकेट के टॉप लेवल पर रेगुलरली शामिल हैं. एक लेग-स्पिनर के तौर पर उनके एक्सपीरिएंस से मुंबई इंडियंस के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि फ्रेंचाइजी लीग में अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहती है. ये अपाइंटमेंट क्लब के एक अच्छे कोचिंग सेटअप में लगातार इंवेस्टमेंट को भी दिखाती है.
मुंबई टीम में शामिल होने की खुशी
फ्रेंचाइजी की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में, बीम्स ने कहा कि वो खेल की कुछ सबसे सम्मानित हस्तियों के साथ काम करने और टीम के माहौल का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं. बीम्स ने कहा, ‘झूलन गोस्वामी जैसी किसी के साथ काम करना एक शानदार मौका है, जो गेम की महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला है.’ उन्होंने टीम के अंदर के कल्चर की भी बात की, इसे लंबे टाइम की कामयाबी पर बना एक करीबी ग्रुप बताया.
मुंबई ने किया कोचिंग में इवेस्टमेंट
मुंबई इंडियंस का अपनी कोचिंग टीम को मजबूत करने का ये कदम पिछले सीजन में खिताब जीतने की कामयाब मुहिम के बाद आया है. बीम्स को शामिल करना उस सक्सेस को आगे बढ़ाने और ये एनश्योर करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है कि खिलाड़ियों को खेल के की एरियाज में स्पेशियलिस्ट सपोर्ट मिलता रहे.