---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिग बैश में बल्ले से कुटाई करने वाले जेसरिस वाडिया कौन हैं? भारत से है पुराना रिश्ता

Who is Jerrssis Wadia: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने बिग बैश लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी से तूफान मचा दिया है. इस पावर हिटर का जन्म भारत में ही हुआ है, उनका मुंबई और बड़ौदा से खास कनेक्शन है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 29, 2025 12:48

Who is Jerrssis Wadia: एडिलेड स्ट्राइकर्स के ऑलराउंडर जेसरिस वाडिया ने बिग बैश लीग में शानदार अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जब उन्होंने इस 27 दिसंबर पर गाबा में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ अपनी टीम को तकरीबन एक मुश्किल जीत दिलाने की कोशिश की. इस साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने 16 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल थे, लेकिन वो लोअर ऑर्डर के पावर हिटर के तौर पर एक भारतीय मूल के खिलाड़ी के रूप में सुर्खियों में आए हैं.

बल्ले से मचाया कहर

24 साल के वाडिया तब आए जब स्ट्राइकर्स को 35 गेंदों में 60 रन चाहिए थे और स्कोर 120/5 था, लेकिन विकेट गिर रहे थे. वाडिया के आते ही उनका असर तुरंत दिखा, उन्होंने जैक वाइल्डरमुथ की पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाए, पहले मिडविकेट के ऊपर से शॉट मारा, फिर फाइन-लेग के ऊपर से स्कूप खेला, जिसके बाद एक रिवर्स-स्कूप खेला जो शॉर्ट थर्ड के ऊपर से छह रन के लिए गया. इसके बाद उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीधा चौका लगाकर ओवर में 24 रन बनाए, हालांकि इस ओवर में एक विकेट भी गिरा था. इस ओवर ने खेल का रुख बदल दिया, जिससे उन्हें आखिरी 5 ओवर में जीतने के लिए 36 रन चाहिए थे.

---विज्ञापन---

शानदार खेल से चर्चा में आए

अपने करियर के दूसरे बीबीएल मैच में, वाडिया ने खुद को एक सुपरस्टार के तौर पर पेश किया. हालांकि, अगले 2 ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी, और सेट मैट शॉर्ट पर दबाव बढ़ गया. शॉर्ट का आउट होना पारी का छठा विकेट था, और इसके बाद एक ऐसा ओवर आया जिसमें स्ट्राइकर्स ने 2 और विकेट खो दिए, जिसमें वाडिया खुद भी शामिल थे, और वाइल्डरमुथ ने अपना बदला ले लिया. हीट ने एक कड़े मुकाबले में 7 रन से जीत हासिल की.

क्या बैंटिंग ऑर्डर में ऊपर आएंगे?

हालांकि आखिर ऑलराउंडर को लग सकता है कि उन्हें अपनी तूफानी शुरुआत के बाद अपनी टीम को जीतने की स्थिति से जीत दिलानी चाहिए थी. हालांकि, अपने करियर के सिर्फ दूसरे मैच में, उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जो टीम को उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने का कॉन्फिडेंस दे सकती है. अब देखना होगा कि अगले मैच में उनकी परफॉर्मेंस कैसी रहती है.

यह भी पढ़ें- पूर्व PAK क्रिकेटर इमाद वसीम का उनकी वाइफ सानिया अशफाक से तलाक, क्या दूसरी औरत ने तुड़वाई शादी?

भारत में जन्म

वाडिया का जन्म 3 दिसंबर 2001 को भारत में हुआ था, वो यूथ लेवल पर बड़ौदा में खेल चुके हैं, उनका बचपन मुंबई में बीता. बाद में वो ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे, हालांकि उनके माता-पिता आज भी इंडिया में रहते हैं. वो एडिलेड स्ट्राइकर्स एकेडमी के साथ-साथ साउथ ऑस्ट्रेलिया की क्लब टीम्स का भी हिस्सा थे. उनकी क्लीन हिटिंग और आसानी से बॉल को पावर देने की काबिलियत ने साबित कर दिया कि स्ट्राइकर्स ने उन्हें लोकल प्लेयर के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में क्यों शामिल किया.

अगला मैच अहम

अपने पहले 3 मैचों में से 2 हारने के बाद, एडिलेड स्ट्राइकर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने मेन खिलाड़ियों के सपोर्ट पर डिपेंड रहना होगा. इस टीम को अपना अगला मैच ब्रिसबेन हीट के खिलाफ खेलना है, जो नए साल की शाम को एडिलेड ओवल में होगा. इस बार, वाडिया ये पक्का करना चाहेंगे कि उनका योगदान टीम को जीत दिलाने में मदद करे.

First published on: Dec 29, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.