---विज्ञापन---

क्रिकेट

रोहित शर्मा को गोल्डन डक आउट करने वाले देवेंद्र सिंह बोरा कौन हैं? पहले भी दिखा चुके हैं टैलेंट

Devendra Singh Bora: जो लोग उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शर्मा की शानदार पारी का इंतजार कर रहे थे, उनको गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा तगड़ा झटका दिया है. उन्होंने 'हिटमैन' को गोल्डन डक पर आउट करके पवेलियन भेज दिया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 26, 2025 10:37
Rohit Sharma Devendra Singh Bora
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Who is Devendra Singh Bora: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती मुकाबले में जब रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, तब सभी को उम्मीद थी कि 26 दिसंबर को हिटमैन एक बाद फिर ब्लॉकबस्टर इनिंग खेलेंगे. हालांकि उत्तराखंड के एक अंजान ने गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया, उन्होंने इस स्टार प्लेयर को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. बोरा ने गेंद सही जगह पर डाली और रोहित ने जगमोहन नागरकोटी को कैच थमा दिया. आइए जानते हैं कि आखिर देवेंद्र हैं कौन?

देवेंद्र सिंह बोरा कौन हैं?

25 साल के उत्तराखंड क्रिकेट के उभरते हुए टैलेंट में से एक, देवेंद्र सिंह बोरा का जन्म 6 दिसंबर 2000 को हुआ था. उन्होंने उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में अपनी परफॉर्मेंस से क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उस सीजन में यूएसएन इंडियंस की तरफ से खेलते हुए, इस दाएं हाथ के मीडियम पेसर ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की रॉयल मैरिज रिसेप्शन सेरेमनी, हरियाणा के सीएम ने दिया आशीर्वाद, देखिए तस्वीरें

---विज्ञापन---

बोरा की गेंदबाजी के आंकड़े

उत्तराखंड की डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए खास तौर से एक गेंदबाज के रोल में खेलते हुए, वो अपनी बॉलिंग के जरिए मैच जिताने में माहिर हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 15 फर्स्ट क्लास मैचेज में 41.13 की औसत और 3.54 की इकॉनमी रेट से कुल 30 विकेट हासिल किए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 6/79 रहा. वहीं लिस्ट एक की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं 19.50 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/44 रहा है.

क्यों खास हैं बोरा?

बोरा की लगातार विकेट लेने की क्षमता उन्हें व्हाइट-बॉल फॉर्मेट का एक वैल्यूएबल प्लेयर बनाती है. हालांकि, प्रेशर में कंट्रोल सुधारना, खासकर डेथ ओवर्स में, और अपनी एबिलिटी को और ज्यादा वेरिएशन (स्लोअर बोल, कटर) के साथ बढ़ाना अहम होगा. हालांकि लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए वो अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

First published on: Dec 26, 2025 09:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.