---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL से संन्यास के बाद किस लीग में खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन? सुपर किंग्स टीम पर होगी नजर 

Ravichandran Ashwin की नजर अब विदेशी लीग पर टिकी हुई है। खासकर 2 लीग में अश्विन को भविष्य में खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही संन्यास के बाद भी अश्विन सुपर किंग्स टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 27, 2025 17:06
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का फैसला किया है। इस फैसले के साथ ही उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो मैदान पर अभी भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि अश्विन की नजर अब विदेशी लीग पर टिकी हुई है। खासकर 2 लीग में अश्विन को भविष्य में खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही संन्यास के बाद भी अश्विन सुपर किंग्स टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

इस लीग में रविचंद्रन अश्विन को मिल सकता है मौका 

दिग्गज भारतीय स्पिनर ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद साफ कर दिया कि वो विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं। ऐसे में अश्विन साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए ऑक्शन में नाम डाल सकते हैं। अश्विन ने अपने पोस्ट में कहा, ‘खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।’ ऐसे में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स की टीम अश्विन को खरीद सकती है। दोनों टीमों के लिए अश्विन आईपीएल में खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

मेजर लीग क्रिकेट में भी नजर आ सकते हैं अश्विन 

सिर्फ साउथ अफ्रीका टी20 लीग में ही नहीं बल्कि मेजर लीग क्रिकेट में भी रविचंद्रन अश्विन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टेक्सास सुपर किंग्स की टीम रविचंद्रन अश्विन को इस लीग में खरीद सकती है। दरअसल विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, ऐसे में अगर अश्विन के कद का खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेगा तो भारतीय फैंस का भी ध्यान टूर्नामेंट की तरफ जाएगा। ऐसे में सुपर किंग्स की ये दोनों फ्रेंचाइजी रविचंद्रन अश्विन को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: आर अश्विन के बाद ये 3 खिलाड़ी भी IPL से ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में कप्तान का नाम भी है शामिल

First published on: Aug 27, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.