Smriti Mandhana-Palash Muchhal Love Story: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की 23 नवंबर 2025 को शादी होने वाली थी. हालांकि, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. इसी वजह से उनकी शादी टल गई. पलाश की भी तबीयत खराब हुई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अभी सोशल मीडिया पर पलाश के मंधाना को धोखा देने की अफवाहें सामने आ रही हैं. ये पूरी तरह से गलत भी साबित हो सकती है, क्योंकि मंधाना और पलाश का प्यार सालों पुराना है.
कब शुरू हुई स्मृति-पलाश के प्यार की कहानी?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के प्यार की कहानी 2019 में शुरू हुई थी. मुंबई में एक कॉमन दोस्त के जरिये दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और डेट करना शुरू किया. बाद में उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. उन्होंने सालों तक अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा और फैंस को भी इसके बारे में पता नहीं लगने दिया.कई बार दोनों की कॉमन फ्रेंड्स के साथ तस्वीरें सामने आई.
जुलाई 2024 में पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए मंधाना के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया. स्मृति के वुमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सामने आई. वो पिछले 6 साल से साथ हैं और 4 दिन पहले पलाश ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति से सगाई की थी. 23 नवंबर 2025 को उनकी शादी होने वाली थी, जो फिलहाल टल चुकी है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर का उड़ा भद्दा मजाक, कभी नहीं बन पाएंगे इस टीम के हेड कोच, कर दिया ऑफिशियल ऐलान
कब होगी पलाश-स्मृति की शादी?
स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इंटरव्यू में बताया कि स्मृति मंधाना ने पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद शादी की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया था. स्मृति ने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं होते हैं, वो शादी नहीं करेंगी. पलाश की तबीयत भी खराब है और वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. पिता और मंगेतर के ठीक होने के बाद मंधाना शादी की नई तारीख का ऐलान कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हार पक्की! सामने आए डराने वाले आंकड़े, लाज बचाने के लिए पलटना होगा इतिहास










