---विज्ञापन---

क्रिकेट

31 में से 23 हार… 2025 में ये टीम ‘फिसड्डी’, मिली सबसे ज्यादा मैचों में शिकस्त, किस नंबर पर टीम इंडिया?

Teams With Most Loss 2025: कुछ टीमों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और वो अधिकतम मैच जीतने में सफल रहे हैं. हालांकि, कुछ टीमें 2025 में ज्यादातर मैच हारी हैं. इस समय वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा मुकाबले हारी है. उन्हें 2025 में सभी प्रारूप मिलाकर कुछ 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लिस्ट में टीम इंडिया सबसे नीचे है, जिन्हें सिर्फ 4 मुकाबलों में हार मिली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 15, 2025 12:30
Teams With Most Loss 2025
2025 में कौन सबसे ज्यादा बार हारा?

Most Loss 2025 Team: 2025 क्रिकेट जगत के लिए काफी शानदार रहा है. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ और एशिया कप भी देखने को मिला. कुछ टीमों के लिए 2025 काफी धमाकेदार रहा है और उन्हें चुनिंदा मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ये साल कई टीमों के लिए खराब भी रहा है और उनमें से एक वेस्टइंडीज है. उन्होंने 2025 में सबसे ज्यादा (23) मैच हारे हैं. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान टीम है, जिन्हें 22 मुकाबलों में हार मिली थी. बता दें कि टीम इंडिया 2025 में कम मुकाबले हारने वाली टीम है. आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.

2025 में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम (ODI+वनडे+टी20)

क्रमांक टीम मैच हार
1वेस्टइंडीज3123
2पाकिस्तान4122
3बांग्लादेश3619
4जिम्बाब्वे 3218
5इंग्लैंड3015
6दक्षिण अफ्रीका2712
7श्रीलंका2711
8अफगानिस्तान 188
9ऑस्ट्रेलिया267
10आयरलैंड137
11न्यूजीलैंड 307
12भारत284

देखा जाए, तो न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए 2025 अब तक अच्छा रहा है. उन्हें चुनिंदा मैच ही हार मिली है. अभी 2025 के समापन में समय है और टीम इंडिया अपना रिकॉर्ड सुधारने की पूरी कोशिश करेगी.

---विज्ञापन---

2025 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम (ODI+वनडे+टी20)

क्रमांक टीम मैच जीत
23*भारत2823
22न्यूजीलैंड 3022
18पाकिस्तान4118
17ऑस्ट्रेलिया2617
15बांग्लादेश3615
15श्रीलंका2715
14इंग्लैंड3014
14दक्षिण अफ्रीका2714
12जिम्बाब्वे 3212
9अफगानिस्तान 189
7वेस्टइंडीज317
3आयरलैंड133

ये भी पढ़ें:- World Cup के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंची टीम इंडिया, लगातार दो हार के बाद बदलेगी किस्मत!

टीम इंडिया के 2025 में किन टीमों से होंगे मैच?

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • 19 अक्टूबर 2025 – पहला वनडे, पर्थ – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 23 अक्टूबर 2025 – दूसरा वनडे, एडीलेड – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 25 अक्टूबर 2025 – तीसरा वनडे, सिडनी – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 29 अक्टूबर 2025 – पहला टी20, कैनबरा – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 31 अक्टूबर 2025 – दूसरा टी20, मेलबर्न – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 02 नवंबर 2025 – तीसरा टी20, होबार्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 06 नवंबर 2025 – चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
  • 08 नवंबर 2025 – पांचवां टी20, ब्रिस्बेन – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

  • 14-18 नवंबर 2025 – पहला टेस्ट, कोलकाता – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 22-26 नवंबर 2025 – दूसरा टेस्ट, गुवाहाटी – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 30 नवंबर 2025 – पहला वनडे, रांची – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 03 दिसंबर 2025 – दूसरा वनडे, रायपुर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 06 दिसंबर 2025 – तीसरा वनडे, विशाखापत्तनम – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 09 दिसंबर 2025 – पहला टी20, कटक – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 11 दिसंबर 2025 – दूसरा टी20, न्यू चंडीगढ़ – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 14 दिसंबर 2025 – तीसरा टी20, धर्मशाला – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 17 दिसंबर 2025 – चौथा टी20, लखनऊ – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 19 दिसंबर 2025 – पांचवां टी20, अहमदाबाद – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया ने की ‘बेशर्मी’ की हदें पार, टीम इंडिया से सीरीज के पहले उड़ाया No Handshake विवाद का मजाक

---विज्ञापन---
First published on: Oct 15, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.