---विज्ञापन---

क्रिकेट

WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ रद्द, तो क्या होगा मैच का नतीजा? 

WCL 2025: लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में अगर एक बार फिर से टीम इंडिया ने मुकाबले से नाम वापस लिया तो मैच का नतीजा क्या होगा? फिलहाल सभी क्रिकेट फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 30, 2025 12:09
WCL 2025 IND vs PAK
WCL 2025 IND vs PAK

WCL 2025:  वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 13.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया का अब सेमीफाइनल में सामना पाकिस्तान चैंपियंस से 31 जुलाई को होगा। लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में अगर एक बार फिर से टीम इंडिया ने मुकाबले से नाम वापस लिया तो मैच का नतीजा क्या होगा? फिलहाल सभी क्रिकेट फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। 

सेमीफाइनल हुआ रद्द को किस टीम को होगा फायदा 

लीग स्टेज में जब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से रद्द हो गया था। अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी अगर यही स्थिति आती है, तो पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होने के कारण सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं टीम इंडिया का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के आयोजक इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से सेमीफाइनल आयोजित कर सकते हैं। वहीं भारत का भी इन दोनों टीमों में से किसी एक से सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है। हालांकि भारत-पाकिस्तान दोनों के फाइनल में पहुंचने से फिर स्थिति खराब हो सकती है। 

---विज्ञापन---

पिछली बार इन खिलाड़ियों ने नाम लिया था वापस 

इंडिया चैंपियंस के हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके कारण ही टीम में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही बचे थे। अब अगर सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर से इन खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया, तो मैच आयोजित करना मुश्किल हो जाएगा। अब देखना होगा कि क्या नॉकआउट मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं या अपने पुराने फैसले पर हि अडिग रहते हैं। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फिर मचा बवाल, भारतीय कंपनी ने स्पॉन्सरशिप ली वापस

First published on: Jul 30, 2025 11:38 AM

संबंधित खबरें