Venkatesh Iyer Out For Just 8 Runs: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में वेंकटेश अय्यर की परफॉर्मेंस वैसी नहीं रही जैसा कई लोगों ने सोचा था. जैसे ही मध्य प्रदेश के इस ऑलराउंडर ने मैदान पर कदम रखा, उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं कि वो अपने जाने-माने अग्रेसिव अंदाज में खेलेंगे. हालांकि बाएं हाथ के ये बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें फील्डर कृष्णा प्रसाद ने रन आउट कर दिया.
गलती से मिस्टेक
वेंकटेश अय्यर का आउट होना उनके साथी हिमांशु मंत्री के साथ एक महंगी गलतफहमी के बाद हुआ, जब वो एक तेज सिंगल लेने की कोशिश कर रहे थे और क्रीज से बाहर रह गए. इस छोटी इनिंग के बाद वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में हुई आईपीएल मिनी ऑक्शन में वो मीडिया की सुर्खियां बने थे.
7 करोड़ में बिके थे
बैंगलौर फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा, जो पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से उन्हें रिटेन करने के लिए खर्च किए गए 23.75 करोड़ रुपये से काफी कम है. हालांकि, कम कीमत के बावजूद, उनकी काबिलियत के बारे में लोगों की राय नहीं बदली है, भले ही आरसीबी में उनका रोल अभी क्लीयर नहीं है
RCB प्लेइंग 11 में तुरंत मिलेगी जगह?
भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि मौजूदा आईपीएल चैंपियन टीम आने वाले सीजन की शुरुआत में अय्यर को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की जल्दी नहीं करेगी. कुंबले के मुताबिक, आरसीबी पहले से ही एक स्टेबल और कामयाब टीम में स्थिरता बनाए रखना चाहती है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि अय्यर को अपने मौके के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है.
‘वो लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट हैं’
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और जियोस्टार एक्सपर्ट संजय बांगर ने भी इसी तरह की बात कही है, अय्यर की काबिलियत को कबूल करते हुए एक अच्छी तरह से बनी टीम में जगह बनाने की चुनौती की तरफ इशारा किया. बांगर ने कहा, ‘वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और आप उनका कॉन्फिडेंस देख सकते हैं,’ उन्होंने कहा कि आरसीबी की कोचिंग और स्काउटिंग टीम अय्यर को एक लॉन्ग-टर्म इंवेस्टमेंट के तौर पर देखती है.
ऑक्शन में हुई थी जबरदस्त टक्कर
हालांकि, बांगर ने ये भी माना कि उनके इमिडिएट रोल को लेकर क्लैरिटी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘क्या वह तुरंत प्लेइंग इलेवन में होंगे? कुछ शक है, क्योंकि ये एक सेट टीम है.’ अय्यर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरू में उनमें दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स और उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी केकेआर भी बोली में शामिल हो गईं. आखिरकार आरसीबी उन्हें बेंगलुरु लाने में कामयाब रही.










