---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स की किस्मत बदलेंगे संस्कार रावत, पिछले सीजन की थी चौके-छक्कों की बारिश 

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 27 सितंबर से होने वाला है. जहां पर सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस लीग में देहरादून वॉरियर्स की टीम पर सभी की नजरें रहने वाली है. इस टीम में उत्तराखंड के युवा बल्लेबाज संस्कार रावत नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ चौके-छक्कों की बारिश की थी.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 23, 2025 20:11
Sanskar Rawat
Sanskar Rawat

Uttarakhand Premier League 2025, Dehradun Warriors: सितंबर 27 से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जाएगा. जहां का राज्य के सभी बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके सभी खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. देहरादून वॉरियर्स के स्टार खिलाड़ी युवराज चौधरी ने ऐसा करके दिखाया है. अब युवराज की राह पर टीम के युवा सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत भी चलना चाहेंगे. संस्कार ने पिछले सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. 

संस्कार रावत ने पिछले सीजन किया था कमाल 

देहरादून वॉरियर्स के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी संस्कार रावत ने पिछले सीजन 4 मैचों की 4 पारियों में 47.75 की औसत से 191 रन बनाए थे. इस दौरान संस्कार ने 2 शानदार अर्धशतक भी जड़े थे. संस्कार का उत्तराखंड प्रीमियर लीग में स्ट्राइक रेट 164.66 का रहा है. रावत ने पिछले सीजन 16 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. पिछले सीजन संस्कार ने 41 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 51 गेंदों में 73 रन भी जोड़े थे. इन दोनों ही पारियों में संस्कार ने आसानी के साथ बड़े शॉट खेले थे. साल 2025 में संस्कार अगर इसी अंदाज में खेलते हैं, तो देहरादून की टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना आसान हो जाएगा. वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मदद भी मिल जाएगी.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे युवराज चौधरी, पिछले सीजन बल्ले से जमकर लूटी थी महफिल

---विज्ञापन---

आईपीएल पर टिकी होगी एक नजर 

पिछले सीजन देहरादून वॉरियर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने के बाद ही संस्कार रावत ने उत्तराखंड के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था. देहरादून वॉरियर्स की टीम को संस्कार रावत से बड़ी उम्मीदें हैं. संस्कार के पास पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की कला मौजूद है. जिसके कारण ही उन पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों की भी नजर होगी. आईपीएल 2026 का ऑक्शन इस साल के अंत में खेला जाएगा. ऐसे में संस्कार के लिए इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करना बहुत ज्यादा जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Olympics से लेकर Commonwealth Games तक जगह घड़ी की विपरीत दिशा में ही क्यों दौड़ते हैं एथलीट, आखिर क्यों बदला गया था नियम?

First published on: Sep 23, 2025 08:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.