UPL 2025: अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग के शुरू होने में बेहद कम वक्त बचा है. देहरादून वॉरियर्स की टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. उससे पहले न्यूज 24 की देहरादून वॉरियर्स के हेड कोच मनीष झा से बात हुई हैं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी टीम के उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो आईपीएल 2026 के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. अगर ये खिलाड़ी यूपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इन पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
यहां पर देंखे देहरादून वॉरियर्स के हेड कोच मनीष झा का इंटरव्यू
सवाल- अभी आप नेट्स में इन खिलाड़ियों के साथ समय बिता रहे हैं. इनमें से कौन से खिलाड़ी आप को युवराज चौधरी की तरह आईपीएल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं? क्योंकि दिवाली के बाद आईपीएल 2026 का ऑक्शन हो सकता है.
जवाब- मुझे लग रहा है देवेंद्र बोरा, सागर रावत, संस्कार रावत और रक्षित रोही भी बड़े स्टेज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ये 4 से 5 युवा खिलाड़ी अब तैयार नजर आ रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में भी ये खिलाड़ी कर रहे हैं और पूरे साल टी20 फॉर्मेट की तैयारी कर रहे हैं. ये खिलाड़ी रेडी नजर आ रहे हैं, ये खिलाड़ी UPL में अच्छा प्रदर्शन करके आगे जा सकते हैं.
सवाल- क्या आपको लगता है भविष्य में चैंपियंस लीग की तर्ज पर भारत में खेली जा रही गई स्टेट टी20 लीगों को जोड़कर कोई ऐसा टूर्नामेंट हो सकता है? जिसमें सभी स्टेट लीग्स की चैंपियन टीम खेले…
जवाब- मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने इस पॉइंट पर अगर विचार किया तो ये इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा पल होगा. इससे आपको आईपीएल के लिए भी और अच्छे से तैयार हुए खिलाड़ी मिलेंगे. डोमेस्टिक लीग और सैयद मुश्ताक अली के अलावा एक और टूर्नामेंट जुड़ जाएगा, जो सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों के बीच जाएगा. इससे खिलाड़ी को भी एक और बड़ा प्लेटफॉर्म मिल जाएगा. खिलाड़ियों को इससे अपना टैलेंट दिखाने का एक और मौका मिल जाएगा. मेरा मानना है कि अगर बीसीसीआई ने अगर इस पर विचार किया तो ये बड़ा मूमेंट होगा, जैसा आईपीएल ने किया था. अगर चैंपियंस टीम के बीच ये टूर्नामेंट शुरू हो जाए तो अच्छा रहेगा.
सवाल- देवेंद्र सिंह बोरा का रिकॉर्ड भी इस लीग में अच्छा रहा है, ऐसे में उनकी अगुवाई में क्या आपकी गेंदबाजी यूनिट खेलने वाली है?
जवाब- डेफिनेटली, वो अभी उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी, वनडे सभी मैच खेल रहा है. उसके पास बहुत अनुभव है, वो प्रेशर हैंडल करना चाहता है, क्योंकि वो बड़े स्तर पर खेल रहा है. मैं उसको और मयंक को चाहूंगा की ये दोनों गेंदबाजी यूनिट को मिलकर लीड करें.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने शाहरुख खान-रणवीर सिंह समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा, टेस्ट से संन्यास के बाद भी इस मामले में बने नंबर 1
सवाल- टीम का क्या गोल है?
जवाब- अभी हमको 4 से 5 दिन का कैंप मिला है, मेरी पहली कोशिश हैं कि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे से मिक्स हो जाए. सभी खिलाड़ी एक दूसरे की ताकत तो जाने. अंडर-19 के खिलाड़ी भी हैं, जिसके कारण मेरा गोल है कि ये सभी एक दूसरे को अच्छे से जाने…जिससे हमें सबकी ताकत और कमजोरी पता चले और शार्ट गोल बनाकर चले. एक समय में एक मैच के बारे में सोचकर हम आगे बढ़े.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को करना होगा तगड़ा वार, पाकिस्तान आजमाएगा अपने 5 बड़े हथियार










