---विज्ञापन---

क्रिकेट

UP T20 League 2023: नोएडा सुपर किंग्स से खेलेंगे टीम इंडिया के ये 2 दिग्गज, देखें पूरा स्क्वाड

UP T20 League 2023: उत्तरप्रदेश अपने राज्य का टी20 लीग शुरू कर रहा है। जिसे यूपी टी20 लीग नाम दिया गया है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे। लीग की टीम नोएडा सुपर किंग्स के लिए भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा खेलेंगे। स्क्वाड […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 24, 2023 21:19
Noida Super Kings Squad Bhuvneshwar Kumar
Noida Super Kings Squad Bhuvneshwar Kumar

UP T20 League 2023: उत्तरप्रदेश अपने राज्य का टी20 लीग शुरू कर रहा है। जिसे यूपी टी20 लीग नाम दिया गया है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे। लीग की टीम नोएडा सुपर किंग्स के लिए भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा खेलेंगे। स्क्वाड में इन दोनों का नाम शामिल है। आइए इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं…

1. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं। इन दिनों टीम से बाहर चल रही भुवी ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 294 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। फिर 2012 में ही वह टी20 में डेब्यू कर चुके थे। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 160 मैचों में 170 शिकार किए हैं।

---विज्ञापन---

2. नितीश राणा

नितीश राणा युवा खिलाड़ी हैं। वह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं। नितीश ने 1 वनडे खेला, जिसमें 7 रन बनाए। जबकि 2 टी20 में वह 9 रन ही बना पाए। आईपीएल के 105 मैचों में यह खिलाड़ी 2594 रन बना चुका है। नितीश आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं। 2023 में उन्होंने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदी में कप्तानी भी की थी।

कब से कब तक चलेगा यूपी टी20 लीग

UP T20 League 2023 के शेड्यूल के अनुसार, 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा। जिसमें कुल 6 टीमें शामिल हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस लीग का शेड्यूल जारी किया था।

देखिए नोएडा सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड (Noida Super Kings)

नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अल्मास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंदु प्रताप, तरुण पावडिया, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य प्रशार, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी।

First published on: Aug 24, 2023 09:19 PM

संबंधित खबरें