---विज्ञापन---

क्रिकेट

Hyderabad squad for Ranji Trophy 2025-26: तिलक वर्मा बन गए कप्तान, इस टीम को करेंगे लीड

Ranji Trophy 2025-26, Hyderabad squad Tilak varma: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के हीरो तिलक वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए हैदराबाद टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है. तिलक की कप्तानी में कई स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाने मैदान में उतरेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 9, 2025 11:27
Tilak varma
Tilak varma

Ranji Trophy 2025-26, Hyderabad squad Tilak varma: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट खेलने उतरेंगे. इसी महीने से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी 2025-26 में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का जलवा दिखने वाला है. सभी टीमों की धीरे-धीरे घोषणा हो रही है. इस क्रम में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने भी अपना फाइनल स्क्वाड जारी कर दिया है. टीम की कमान इस बार युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को सौंपी गई है, जबकि राहुल सिंह को उपकप्तान बनाया गया है. हैदराबाद अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में दिल्ली, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश का सामना करेगी.

22 साल के तिलक वर्मा हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी. अब घरेलू क्रिकेट में भी उनसे यही उम्मीद की जा रही है कि वे हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाएंगे.

---विज्ञापन---

तिलक वर्मा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने 22 मैचों में 52 से अधिक के औसत के साथ 1562 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं. साल 2018 से वे हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं.

टीम में कौन-कौन शामिल?

रणजी ट्रॉफी के अपकमिंग सीजन के लिए घोषित हुई हैदराबाद की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित दिख रहा है. बल्लेबाजी क्रम में तनमय अग्रवाल, सी.वी. मिलिंद, एम. अभिरथ रेड्डी और रोहित रायडू जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी विभाग में वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, पुन्नैया और कार्तिकेय काक को जगह मिली है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अली काची डायमंड और राहुल रादेश को दी गई है.

---विज्ञापन---

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए हैदराबाद की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), राहुल सिंह (उपकप्तान), सी.वी. मिलिंद, तनमय अग्रवाल, एम. अभिरथ रेड्डी, हिमतेजा, वरुण गौड़, तनय त्यागराजन, रोहित रायडू, सरनु निशांत, पुन्नैया, अनिकेत रेड्डी, कार्तिकेय काक, अली काची डायमंड (विकेटकीपर), राहुल रादेश (विकेटकीपर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी– पी. नितीश रेड्डी, साई प्रज्ञय रेड्डी, रक्षन्न रेड्डी, नितेश कनाला, मिखिल जायसवाल

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, दाऊद गैंग का नाम आया सामने

Asia Cup ट्रॉफी ‘चोरी’ के सवाल पर मोहसिन नकवी की बोलती बंद, ‘मुंह छुपाते’ आए नजर, देखें वायरल वीडियो

First published on: Oct 09, 2025 11:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.