---विज्ञापन---

क्रिकेट

ट्रेनिंग में लेट लतीफ कौन, सबसे स्टाइलिश सनग्लासेज कौन पहनता है? तिलक वर्मा ने खोल दिए टीम इंडिया के राज

Shahid Afridi Gautam Gambhir: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बहाने सरहद पार से शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर तीखा हमला बोला है. गंभीर इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं और कोहली-रोहित के साथ उनकी अनबन की खबरें भी सामने आ रही हैं.

Author Edited By : Shubham Mishra
Updated: Dec 9, 2025 17:57
Tilak Varma opens secrets of Indian Dressing room

Tilak Varma shares Team India secrets: इंडियन क्रिकेट टीम की दीवानगी का आलम भारत में ऐसा है कि फैंस अपने पसंदीदा प्लेयर्स की बारे में काफी कुछ जानने की दिलचस्पी रखते हैं. कई बार तो टीम मेंबर्स ही काफी कुछ बता देते हैं. हाल ही में तिलक वर्मा ने स्टार स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में मेन इन ब्लू के बारे में कई राज़ से पर्दा उठाया है. उन्होंने अपने साथियों के बारे में क्या-क्या कहा है, आप खुद ही सुन लीजिए.

तिलक ने शेयर किए सीक्रेट्स

सवाल: अगर ट्रेनिंग के लिए लेट होने पर विकेट मिलता, तो सबसे ज्यादा विकेट कौन लेता?

---विज्ञापन---

तिलक वर्मा: ईशान किशन

सवाल: अगर ज्यादा जोर से अपील करने पर एक्सट्रा विकेट मिलते, तो लीडिंग विकेट टेकर कौन होता?

---विज्ञापन---

तिलक वर्मा: कुलदीप यादव (हंसते हुए)

सवाल: अगर रिवर्स स्वीप डबल रन देता, तो कौन अनस्टॉपेबल होता?

तिलक वर्मा: मैं खुद ही.

सवाल: अगर लंबे छक्के पर एक्सट्रा रन मिलते, तो सबसे ज्यादा रन कौन बनाते?

तिलक वर्मा: शिवम दुबे.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: बुमराह-हार्दिक के लिए ऐतिहासिक बनेगा पहला T20I! ‘अनोखे शतक’ से नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि

सवाल: अगर फील्ड में हर डाइव पर 10 बोनस प्वॉइंट मिलते, या 10 बोनस रन मिलते, तो मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) कौन होता?

तिलक वर्मा: मैं और नीतीश रेड्डी.

सवाल: अगर फ्लैशी सन ग्लासेज पहनने पर एक्सट्रा रन मिलते, तो सबसे ज्यादा रन कौन बनाता?

तिलक वर्मा: विराट भाई.

सवाल: अगर स्लो वॉक बैट टू द मार्क पर विकेट्स मिलती, तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला प्लेयर कौन होता?

तिलक वर्मा: हर्षित राणा.

तिलक का टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में तिलक वर्मा बतौर बैटिंग ऑलराउंडर टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल हैं. उम्मीद है वो प्रोटीयाज टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि तिलक ने मेन इन ब्लू की तरफ से अब तक 36 मैच खेले हैं, जिनमें 47.42 की बैटिंग एवरेज और 146.68 की स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 74 चौके और 54 छक्कों की मदद से 2 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं.

First published on: Dec 09, 2025 05:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.