---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: इन 3 खिलाड़ियों संग सिलेक्टर्स ने की नाइंसाफी! धांसू फॉर्म के बावजूद कर दिए गए इग्नोर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। हालांकि, सिलेक्टर्स ने तीन प्लेयर्स को बेहतरीन फॉर्म के बावजूद इग्नोर कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 19, 2025 16:12
Shreyas Iyer

Asia Cup 2025: यूएई की धरती पर होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सिलेक्टर्स ने कुल 15 प्लेयर्स का चुनाव किया है। शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, सिलेक्टर्स कुछ खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी भी कर बैठे हैं। लगातार धांसू प्रदर्शन के बावजूद तीन प्लेयर्स सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। कौन से यह तीन खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं।

श्रेयस अय्यर

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं दी गई है। अय्यर का सिलेक्शन हर किसी को लगभग पक्का लग रहा था। हालांकि, सिलेक्टर्स ने सभी को चौंकाते हुए अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में नहीं रखा है। आईपीएल 2025 में अय्यर अपनी बैटिंग और कप्तानी से महफिल लूटने में सफल रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 604 रन ठोके थे।

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है। यशस्वी अभी इंग्लैंड में खूब रन बनाकर लौटे हैं। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में भी उनकी हालिया फॉर्म कमाल की रही है। मगर इन सब चीजों को सिलेक्टर्स ने इग्नोर करते हुए उन्हें मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं दी है।

---विज्ञापन---

वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। सुंदर को भी यशस्वी की तरह की स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर टीम में रखा गया है। यूएई की धरती पर सुंदर काफी कारगर साबित हो सकते थे। इसके साथ ही वह अच्छी बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स लगाने के लिए भी जाने जाते हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

First published on: Aug 19, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें