Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली ने दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए पहले 2 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया था. अब कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे थे. न्यू ईयर के कारण ही कोहली ने फिलहाल छुट्टी ली हुई है. हालांकि नए साल के आने से पहले किंग कोहली ने अपने फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. कोहली जल्द ही दोबारा मैदान पर नजर आने वाले हैं.
विराट कोहली के फैंस को मिली खुशखबरी
क्रिकबज की नई रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक मैच और खेल सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को होनी है. कोहली उससे पहले एक लिस्ट ए मैच और खेलना चाहते हैं. जिसके कारण ही वो 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके बारे में डीडीसीए से भी क्रिकबज की बात हुई है. कोहली के फैंस इस खिलाड़ी को लगातार खेलते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में कोहली का एक और मैच खेलना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. कोहली जिस अंदाज में लगातार रन बना रहे हैं, अगर वो उसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो रेलवे की टीम अभी से ही दबाव में आ गई होगी.
Virat Kohli set to play Vijay Hazare Trophy match against Railways on 6th January in Alur.
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 29, 2025
– And Next day Kohli will join Team India at Baroda for the ODI series against New Zealand.
THE COMMITMENT & DEDICATION OF KING KOHLI FOR THE GAME. 🫡🙇♂️ pic.twitter.com/BbMCKHF5Qt
ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक
साल 2026 में ज्यादा मैच खेलते हुए नजर आएंगे कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली सीधे जून या जुलाई में ब्लू जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इस बीच वो 2 महीने आईपीएल में आरसीबी के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद टीम इंडिया इस साल और 15 वनडे मैच खेलने वाली है. ऐसे में कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए इन सभी मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली टेस्ट और टी20आई फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वो हर छोटी बड़ी इंटरनेशनल सीरीज खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम










