---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: गुवाहाटी में नसीब हुई है सिर्फ एक जीत, T20I में रास नहीं आता है टीम इंडिया को यह मैदान

IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया को गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम कुछ खास रास नहीं आता है. इस ग्राउंड पर आजतक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर सकी है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 25, 2026 16:46
IND vs NZ 3rd T20I

IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया की पिक्चर पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सुपरहिट रही है. रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी बैटिंग से मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला था. भारतीय टीम ने 209 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 15.2 ओवर में हासिल कर लिया था.

सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया को इस मैदान पर आजतक सिर्फ एक ही जीत नसीब हो सकी है.

---विज्ञापन---

कैसा है गुवाहाटी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

ये भी पढ़ें: जियोहॉटस्टार की भी नहीं पड़ेगी जरूरत! ऐसे फ्री में देख पाएंगे IND vs NZ 3rd T20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

---विज्ञापन---

साल 2023 में भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां 222 रन बनाने के बावजूद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. पिछले एक साल में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी सूर्या की सेना गुवाहाटी में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

2-0 से आगे टीम इंडिया

पहले और दूसरे टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें गुवाहाटी में सीरीज सील करने पर होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से रौंद डाला था. सूर्यकुमार ने फॉर्म में वापसी करते हुए 37 गेंदों में 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी, जबकि ईशान किशन ने भी 32 गेंदों में 76 रन ठोके थे.हालांकि, टीम अपने बॉलर्स से जरूर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

First published on: Jan 25, 2026 04:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.