---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना, तस्वीरें और वीडियो वायरल

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने पसीना बहाया और इससे जुड़े कुछ वीडियो एवं वीडियो सामने आए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 6, 2025 07:14
Asia Cup 2025, Team India
टीम इंडिया ने तैयारी की शुरू

Team India Starts Practice: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए अब टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। 5 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी दुबई पहुंचे और उन्होंने प्रैक्टिस करना शुरू भी कर दिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल का एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। अब अभ्यास सत्र की कुछ फोटो और वीडियो सामने आई है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया पहुंची दुबई

2025 के एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंची। हेड कोच गौतम गंभीर, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत खिलाड़ी बस से उतरने के बाद ग्राउंड में जाते हुए दिखाई दिए। इसी बीच सभी के चेहरों में मुस्कुराहट नजर आई। साफ तौर पर टीम इंडिया के सभी सदस्य अच्छे और सकारत्मक मूड में हैं। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ये चीज उन्हें काफी ज्यादा फायदा दिला सकती है।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया मैदान पर उतरी। इसी बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के सदस्यों और स्टाफ से बात करते हुए नजर आए। वो बीच में खड़े थे और उन्हें चारों ओर से खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ ने घेरा हुआ था। वो एशिया कप के लिए टीम इंडिया को मोटिवेट कर रहे होंगे। ये फोटो भी काफी वायरल हो रही है।

---विज्ञापन---

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में बहाया पसीना

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नेट प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं। दोनों ही टीम के सबसे अहम सदस्य हैं और उन्हें इस तरह से साथ देखना बढ़िया बात है। एशिया कप के पहले वो अच्छा तालमेल बैठा पाएंगे और इसका फायदा टीम को मैचों के दौरान देखने को मिलेगा।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे Asia Cup 2025 में हाहाकार! धांसू प्रदर्शन से लूटेंगे जमकर महफिल

First published on: Sep 06, 2025 07:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.