Sanju Samson: भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन ने बतौर सलामी बल्लेबाज रनों की बारिश की दी. उसके बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी बैटिंग ऑर्डर बदल दिया. एसीसी एशिया कप 2025 में सैमसन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. अब संजू ने अपनी बल्लेबाजी पोजीशन पर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. सैमसन के स्टेटमेंट ने सभी को चौंका दिया है.
बैटिंग ऑर्डर पर बोले संजू सैमसन
टी20 टीम में जब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई तो संजू सैमसन की बैटिंग पोजीशन बदलनी पड़ी. अभिषेक शर्मा की जगह तो पहले से ही पक्की नजर आ रही थी. एसीसी एशिया कप 2025 के दौरान संजू को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि वो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. बैटिंग ऑर्डर के बारे में बोलते हुए सैमसन ने सीईएटी अवार्ड फंक्शन पर कहा, ‘मुझे अपने देश के लिए खेलने पर बहुत गर्व है. जिस माहौल में हम खेलते हैं. अगर वे मुझे 9वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए कहें, तो मैं टीम के लिए ऐसा भी करूँगा.’
Sanju Samson said "I take a lot of pride for playing for the country – the environment we play in – even if they ask me to bat at 9, I will do it for the team". [CEAT Awards] pic.twitter.com/fqnISHal6Y
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: कप्तानी छीनने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान आया सामने, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मिला सम्मान
संजू सैमसन ने रोहित शर्मा को कहा धन्यवाद
सीईएटी अवार्ड फंक्शन में संजू सैमसन के अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और नए वनडे के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी नजर आए. इस फंक्शन में टी20 विश्व कप 2024 में मिली जीत के बारे में पूछे जाने पर संजू ने कहा, ‘सफलता का फार्मूला पाने में 16 साल लग गए, रोहित भाई को धन्यवाद.’ संजू सैमसन ने एसीसी एशिया कप 2025 में 24 रनों की छोटी लेकिन बेहद अहम पारी खेली थी. मुश्किल समय में सैमसन ने तिलक वर्मा का साथ दिया था. संजू अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi पर लगे ‘लापरवाही’ के आरोप! कोच ने वापसी पर ‘जांच’ करने की दी चेतावनी