Vijay Shankar: जल्द ही घरेलू सत्र की शुरुआत होने वाली है। उससे पहले कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। स्टार खिलाड़ी नए सीजन से पहले अपनी टीमें बदलते हुए नजर आ रहे हैं। अब टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप खेल चुके स्टार खिलाड़ी ने भी अपनी टीम को छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया है। स्टार खिलाड़ी विजय अब नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर का का करियर छोटा लेकिन अच्छा रहा था।
विजय शंकर ने तमिलनाडु छोड़ा
हाल में ही भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी ने अपनी छोड़ कर त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। अब इस रास्ते पर चलते हुए भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने भी तमिलनाडु टीम का साथ छोड़ दिया है। विजय शंकर भी विहारी के साथ त्रिपुरा के लिए ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अपने करियर में हो रहे इस बदलाव पर शंकर ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से मुझे एनओसी मिल गई है, मगर अभी तक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से पुष्टि नहीं मिली है। त्रिपुरा से औपचारिक मंजूरी पत्र मिलने के बाद मैं आधिकारिक तौर पर अपने बदलाव की घोषणा कर पाऊंगा।’
So Vijay Shankar and vihari going to play for Tripura Cricket Association. pic.twitter.com/RItnHCNClv
— Prakash (@definitelynot05) August 26, 2025
त्रिपुरा के टीम सौंप सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों फॉर्मेट में हनुमा विहारी को त्रिपुरा की टीम कप्तानी सौंप सकती है। वहीं विजय शंकर को उपकप्तान बनाया जा सकता है। एलीट ग्रुप में खेलने वाली त्रिपुरा के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना राज्य के क्रिकेट को बदल सकता है। विजय शंकर ने अब तक 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.14 की औसत से 3702 रन बनाए हैं। वहीं 43 विकेट भी अपने नाम किया है। शंकर ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेला है। आईपीएल 2025 में विजय चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: IPL से संन्यास के बाद किस लीग में खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन? सुपर किंग्स टीम पर होगी नजर