Team India Playing 11: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग 11 चुनना कतई आसान नहीं होगा। हर किसी की निगाहें टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी और बैटिंग क्रम पर होगी। शुभमन गिल को अगर मौका मिलता है, तो संजू सैमसन को अंतिम ग्यारह में से बाहर भी बैठना पड़ सकता है। आइए देखते हैं यूएई के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11।
संजू सैमसन पर गिरेगी गाज!
एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी कराई गई है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सिलेक्टर्स यह भी साफ कर चुके हैं कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज भी गिल करेंगे। अब अगर गिल-अभिषेक ओपन करने उतरते हैं, तो संजू सैमसन के लिए अपनी जगह बचा पाना काफी मुश्किल होगा। नंबर तीन की पोजीशन पर तिलक वर्मा ने कमाल की फॉर्म दिखाई है, तो नंबर चार पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। फिनिशर के तौर पर टीम मैनेजमेंट संजू से ज्यादा भरोसा जितेश शर्मा पर दिखा सकती है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, मैच विनर खिलाड़ी बना स्क्वॉड का हिस्सा
ऐसा होगा बैटिंग लाइनअप
अब अगर संजू सैमसन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते हैं, तो तिलक वर्मा नंबर तीन और चार पर कप्तान सूर्या दिखाई दे सकते हैं। नंबर पांच पर अक्षर पटेल और छह पर हार्दिक पांड्या रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की जोड़ी नजर आ सकती है।
कुलदीप को देनी होगी कुर्बानी?
तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई देंगे, जबकि उनका साथ टी-20 स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह देते हुए नजर आएंगे। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी। वरुण की हालिया फॉर्म कुलदीप यादव पर भारी पड़ सकती है। वरुण का साथ अक्षर पटेल देते हुए दिखेंगे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: महामुकाबले में होगा पाकिस्तान का हाल बेहाल! कप्तान सूर्या ने दे डाली है खुली वॉर्निंग