---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: अय्यर-कुलदीप बाहर, रिंकू को मिला मौका, पहले T20I में ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs NZ Playing 11: नागपुर में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. रिंकू सिंह और ईशान किशन की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 21, 2026 19:15
Team India Playing 11 IND vs NZ

IND vs NZ 1st T20I Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले हैं.

ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है, जबकि रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है। हालांकि,कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं दिया गया है. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

ईशान-रिंकू की वापसी

साल 2023 में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. ईशान इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. ईशान नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई देंगे. रिंकू सिंह को भी अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है. हालांकि, रिंकू किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा.शिवम दुबे और अक्षर पटेल दोनों को ही प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

---विज्ञापन---

अय्यर-कुलदीप बाहर

हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है. अय्यर को तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप यादव को भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है. स्पिनर के तौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की जोड़ी पर भरोसा दिखाया है.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

First published on: Jan 21, 2026 07:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.