IND Defeated AUS 2nd Youth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 यूथ टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है. दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिली थी. पहले में भारत ने जीत दर्ज की थी और दूसरे में भी उनका पलड़ा भारी रहा. वैभव सूर्यवंशी दूसरे टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए लेकिन फिर भी भारत की अंडर 19 टीम ने यूथ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करते हुए जीत का झंडा गाड़ दिया है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा यूथ टेस्ट हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच मकाय में दूसरा यूथ मैच हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 135 रन पर ऑलआउट हो गए. टीम इंडिया के हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम भी बल्ले से संघर्ष करती हुई नजर आई और 171 रन बनाकर वो भी ऑलआउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी करने का अच्छा मौका था लेकिन वो 116 पर आउट हो गए. भारत के लिए जीत की राह बहुत आसान थी, क्योंकि उन्हें काफी कम रनों का लक्ष्य मिला था. आयुष एंड कंपनी को 81 रन बनाने थे. उन्होंने 12.2 ओवरों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की.
🇮🇳 India U19 seals a historic 5-0 multi-format series sweep! 🏆 After 17 wickets on Day 1, 16 more fell on Day 2, wrapping up the 2nd Youth Test in under 2 days! 💥 Victory in under 125 overs 🌟 #VaibhavSuryavanshi #INDU19vAUSU19 #Cricket #U19 #CricketAustralia #TeamIndia pic.twitter.com/FC8jXrXvA9
— lightningspeed (@lightningspeedk) October 8, 2025
वैभव सूर्यवंशी दोनों पारियों में रहे फ्लॉप
वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल के हैं लेकिन अंडर 19 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. हालांकि, दूसरे यूथ टेस्ट में वो फ्लॉप रहे. पहली पारी में वो 20 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर उनका विकेट गिर गया. सूर्यवंशी भले ही दूसरे यूथ टेस्ट में कमाल नहीं कर पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम का सूपड़ा साफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच देखने को मिले. टीम इंडिया ने सभी 5 मैचों में जीत अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच भारत के खिलाफ नहीं जीत पाई. सीनियर टीम इंडिया की तरह ही जूनियर टीम भी क्रिकेट जगत में कमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें:- मैदान पर क्यों हुई पृथ्वी शॉ की लड़ाई? मुशीर खान के इन दो शब्दों से लगी मिर्ची! हुआ बड़ा खुलासा










