IND vs ENG: भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जो आजतक नहीं हुआ था वो शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजेबस्टन में कर दिखाया है। आकाशदीप की घातक गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम ने पहली बार एजबेस्टन का किला भेद दिया है। भारत से मिले 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाशदीप का जलवा दूसरी इनिंग में भी देखने को मिला और उन्होंने 6 विकेट झटके। रनों के लिहाज से टीम इंडिया की यह घर से बाहर खेलते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
India register a stunning 336-run win to square the #ENGvIND Test series 1-1 🙌#WTC27 | 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/dQ1lz1WPFD
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 6, 2025
टीम इंडिया ने भेदा एजबेस्टन का किला
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है। पांचवें दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार रही। आकाशदीप ने ओली पोप को सिर्फ 24 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, अगले ही ओवर में उन्होंने हैरी ब्रूक को भी चलता किया। कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी में उलझकर रह गए और 33 रन बनाकर चलते बने। जेमी स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और 88 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि, उनकी यह इनिंग इंग्लैंड की हार को नहीं टाल सकी। इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी इनिंग में 271 रन बनाकर ढेर हो गई। आकाशदीप ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
विदेशी में सबसे बड़ी जीत
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर अपनी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है। पहली पारी में टीम इंडिया ने शुभमन गिल द्वारा खेली गई 269 रनों की यादगार पारी के बूते 587 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 407 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन जड़े। दूसरी इनिंग में भी गिल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 161 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि पंत ने 65 और जडेजा ने नाबाद 69 रन जड़े। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट खोकर 427 रन बनाने के बाद घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। हालांकि, इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया और पूरी टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई।
आकाशदीप-सिराज ने बरपाया कहर
आकाशदीप का जादू दोनों ही पारियों में सिर चढ़कर बोला। आकाश ने पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने छह विकेट चटकाए। सिराज ने फर्स्ट इनिंग में 6 और दूसरी पारी में एक विकेट अपने नाम किया।