---विज्ञापन---

क्रिकेट

रोहित के ऊपर विवादित कमेंट करने पर पूर्व खिलाड़ी ने लगाई भारतीय कोच की क्लास, कह डाली बड़ी बात

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार रोहित शर्मा भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उन्हें शुरुआत अच्छी मिली है. राजकोट वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के कोच ने रोहित को लेकर एक विवाद कमेंट किया था. जिसको लेकर अब बड़ी बहस छिड़ गई है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अब भारतीय कोच की क्लास लगा दी है.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 18, 2026 18:57
ryan ten doeschate on rohit sharma
ryan ten doeschate on rohit sharma
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. जिसके कारण ही उन पर दबाव भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस बीच दूसरे वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के कोच रयान टेन डोशेट ने विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर फैंस उनकी बहुत ज्यादा आलोचना कर रहे थे. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रियांक पांचाल ने भी रयान टेन डोशेट को खरी खोटी सुनाई है. उनका बयान अब चर्चा का केंद्र बन गया है. 

रयान टेन डोशेट ने रोहित शर्मा पर दिया था बड़ा बयान 

वनडे फॉर्मेट में एक समय रोहित शर्मा बहुत ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. जिसके कारण ही पावरप्ले में भारत बड़ा स्कोर बना रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ऐसा नहीं कर सके. टीम इंडिया के कोच रयान टेन डोशेट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘वह पक्का ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो अपने लिए खेले. यह बस विकेट के थोड़ा मुश्किल होने और शायद सीरीज से पहले क्रिकेट में थोड़ी कमी होने का कॉम्बिनेशन है.’ डोशेट के इस बयान को रोहित के फैंस ने अच्छे से नहीं लिया. रयान ने इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया था. जिसके कारण दिग्गज भी उनके कमेंट से खुश नहीं हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 7 पारियों में 6 अर्धशतक…रोके नहीं रुक रहे डेरिल मिचेल, इंदौर में भी बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

---विज्ञापन---

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लगाई कोच की क्लास 

घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को रयान टेन डोशेट का बयान पसंद नहीं आया. जिसके बारे में उन्होंने कहा, ‘रोहित और नीतीश पर टेन डोशेट के बहुत बुरे कमेंट्स. विदेशी कोच भारत में सफल नहीं होते, इसका एक कारण है. यहां रिश्तों को संभालने के लिए जो हुनर ​​चाहिए, वह उनमें नहीं है. खासकर अगर उनके CV में दिखाने के लिए कुछ खास न हो.’ बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज से पहले लगातार रनों की बारिश करके आ रहे थे. वहीं उन्होंने तैयारी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी खेला था.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC ने की पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों की मदद

First published on: Jan 18, 2026 06:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.