---विज्ञापन---

क्रिकेट

एशिया कप में बिना स्पॉन्सर खेल सकती है टीम इंडिया, Dream11 से रद्द होने की कगार पर BCCI का करार!

ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण Dream11 बैन होने वाला है। वो भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर हैं लेकिन एशिया कप से पहले कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने की कगार पर है। एशिया कप टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के खेल सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 23, 2025 14:21
Team India, Asia Cup 2025, Dream 11
बिना स्पॉन्सर के खेलेगी टीम इंडिया?

Team India Without Sponsor: एशिया कप 2025 अब बेहद करीब है और कुछ दिनों बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन देखने को मिलने वाला है। एशिया कप में टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के उतर सकती है। ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद Dream11 पर बैन लगने वाला है। वो टीम इंडिया के स्पॉन्सर हैं और जर्सी पर इनका नाम आता है। हालांकि, अब बैन के बाद उनका BCCI के साथ स्पॉन्सरशिप से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने की कगार पर है।

Dream11 से रद्द होने की कगार पर BCCI का करार!

BCCI और Dream11 के बीच 3 साल का जर्सी कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। यह असल में 358 करोड़ रूपये की डील थी लेकिन अब इसपर संकट के बादल छा चुके हैं। जुलाई 2023 में Dream11 टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर बना था। हालांकि, अब Dream11 पर ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद आए भारी संकट के चलते BCCI का कॉन्ट्रैक्ट खतरे में हैं। टीम इंडिया को अब नया स्पॉन्सर ढूंढना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

बिना स्पॉन्सर के खेल सकती है टीम इंडिया

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर 2025 को होने वाली है। यह टूर्नामेंट करीब है और अगर Dream11 के भविष्य पर संकट छाने के बाद BCCI नए स्पॉन्सर ढूंढने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, एशिया कप एकदम करीब है और इसके पहले टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिलना मुश्किल है। ऐसे में संभव है कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 बिना किसी स्पॉन्सर के साथ खेलते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI अभी भी स्पष्टता चाहती है लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण शायद Dream11 का नाम वो जर्सी पर नहीं लिख पाएंगे।

---विज्ञापन---

2023 के WTC फाइनल में बिना स्पॉन्सर जर्सी के खेली थी टीम इंडिया

एशिया कप में अगर टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर जर्सी के उतरती है, तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। जून 2023 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। इसमें उनके पास कोई स्पॉन्सर नहीं था। BCCI की Byjus के साथ मार्च 2023 में ड्रील खत्म हुई थी और मैच से पहले उन्हें कोई स्पॉन्सर नहीं मिला था। इसी वजह से टीम ने सिर्फ BCCI के लोगो और एडिडास के तीन स्ट्राइप्स के साथ WTC का फाइनल खेला था।

ये भी पढ़ें:- BCCI बदलने जा रही है क्रिकेट की सिलेक्शन कमेटी, अगरकर के जूनियर को मिल सकती है कमान!

First published on: Aug 23, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.