AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया की टीम का हाल के समय में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आकर टी20 सीरीज हराया था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है. टी20 विश्व कप 2026 को नजर में रखते हुए ये दोनों सीरीज बेहद अहम होने वाली है. ऐसे में इस सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. मैच विनर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंजर्ड हो गए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल को हुई हैरान करने वाली इंजरी
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम जब न्यूजीलैंड में अभ्यास कर रही थी. उस समय टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मिचेल ओवेन से टकरा गए और उनके हाथ में इंजरी हो गई. जिसके कारण ही वो न्यूजीलैंड सीरीज से तो बाहर हो गए हैं, लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. मैक्सवेल के टीम से बाहर होने के बाद अब जोश फिलिप को टी20 सीरीज से जोड़ा गया है. हालांकि फिलहाल उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं नजर आ रही है.
🚨 More freakish injury news for Glenn Maxwell 😓
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 30, 2025
The all-rounder has suffered a fracture to his forearm after being struck by Mitchell Owen in the nets 😱
He has been ruled out of the T20I series against New Zealand and is replaced by Josh Phillipe #glennmaxwell #nzvsaus pic.twitter.com/FCKuRldHM3
करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं मैक्सवेल
लंबे समय से वाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे ग्लेन मैक्सवेल अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. जहां पर उनका अगला लक्ष्य टी20 विश्व कप 2026 खेलना है. ये विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है. जहां पर आईपीएल के कारण मैक्सवेल बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी की ग्लेन मैक्सवेल उनकी टीम का हिस्सा हो. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास मैक्सवेल जैसा अच्छा स्पिन ऑलराउंडर नहीं है. ऐसे में उनका जल्दी फिट होना मिचेल मार्श की टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup का फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के सितारों को नहीं मिलेगा आराम, अब अहमदाबाद में शुरू हुआ अभ्यास