---विज्ञापन---

क्रिकेट

BBL 2025-26: बिग बैश लीग में Ravichandran Ashwin का इस टीम से खेलना लगभग तय, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Ravichandran Ashwin, BBL 2025-26: जैसे भारत में आईपीएल है, ठीक वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग होती है. इस लीग के अलगे सीजन में दिग्गज आर अश्विन का जलवा दिखने वाला है. वो जिस टीम के साथ डेब्यू कर सकते हैं, उसका सामने सामने आ गया है. आइए जानते हैं ये दिग्गज किस टीम से खेल सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 24, 2025 09:48
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin, BBL 2025-26: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी खबर आई है. पिछले साल इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन अब बिग बैश लीग 2025-26 में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उनका सिडनी थंडर टीम से खेलना लगभग तय है, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने अश्विन को साइन करना पूरा मन बना लिया है. ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अश्विन अपने डेब्यू सीजन में सिडनी थंडर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि अश्विन को लेने के लिए चार टीमों सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेन्स, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दिलचस्पी दिखाई है, इनमें से सिडनी थंडर की टीम बाजी मारती दिख रही है. अश्विन को कितने पैसों में साइन किया जाएगा, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है.

---विज्ञापन---

पहले IPL से रिटायरमेंट, अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में R Ashwin करेंगे वापसी, भारत नहीं विदेशी धरती पर काटेंगे बवाल!

आर अश्विन सालों तक टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे. तीनों फॉर्मेट में उनका जलवा था. अश्विन का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेल का बड़ा अनुभव है और उनकी गेंदबाजी बैटर्स के लिए हमेशा चुनौती रही हैं. उनके आने से थंडर की गेंदबाजी अटैक और भी संतुलित हो जाएगी. यह भी माना जा रहा है कि उनकी मौजूदगी से टीम के युवा खिलाड़ी भी काफी कुछ सीख पाएंगे.

---विज्ञापन---

T20 में 333 मैचों का अनुभव

टी20 में आर अश्विन बेहद खास खिलाड़ी हैं. वो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं.अपने करियर में इस दिग्गज ने 333 T20 मैचों में 317 विकेट चटकाए हैं, जबकि 1233 रनों का योगदान दिया है. अश्विन ने पहले इँटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और फिर कुछ दिनों पहले उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया. यही वजह है कि अब वो विदेशी लीग में खेलने के लिए पात्र हैं.

पिछले सीजन ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी सिडनी थंडर

पिछले सीजन यानी बीबीएल 2024-25 में ये टीम रनरअप रही थी. टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी जंग में उसे होबार्ट हरिकेंस ने 7 विकेट से हरा दिया था. इस बार ये टीम खिताब उठाने की पूरी कोशिश करेगी. इस लीग के इतिहास में सिडनी थंडर 2015-16 के सीजन में चैंपियन बनी थी.

सिडनी थंडर की टीम में कौन-कौन खिलाड़ी?

टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), ओली डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूज़ीलैंड), मैथ्यू गिलक्स, क्रिस ग्रीन, रयान हैडली, शादाब खान (पाकिस्तान), सैम कोंस्टास, नाथन मैकएंड्रू, ब्लेक निकितारस, डैनियल सैम्स, तनवीर संघा, डेविड वार्नर

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

दिनेश कार्तिक के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी, आर अश्विन के साथ इस टूर्नामेंट में होगी मैदान पर वापसी

First published on: Sep 24, 2025 09:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.