Sanju Samson Suryakumar: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत यूएई के साथ होनी है। हालांकि, हर किसी के मन में यह सवाल है कि क्या प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को मौका मिलेगा? संजू ने टूर्नामेंट के आगाज से ठीक पहले केरल क्रिकेट लीग 2025 में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था।
बतौर ओपनर उनका स्ट्राइक रेट और फॉर्म दोनों ही लाजवाब दिखाई दी थी। यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन सूर्या से सैमसन की अंतिम ग्यारह में जगह को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका कप्तान ने एकदम सटीक जवाब दे दिया है।
संजू सैमसन होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर जब सूर्या से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हम संजू का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। चिंता मत कीजिए। हम कल मैच से पहले एकदम सही फैसला लेंगे।” गौरतलब है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए सिलेक्टर्स ने साफ कर दिया था कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए शुभमन गिल दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अचानक फैसला लेकर दिया झटका
गिल की टी-20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इसके बाद से यह चर्चा काफी जोरों पर है कि संजू प्लेइंग 11 में खेलेंगे या नहीं और अगर खेलेंगे तो किस बैटिंग पोजीशन पर खेलेंगे।
गजब की फॉर्म में संजू सैमसन
संजू सैमसन इस समय कमाल की फॉर्म में है। केरल क्रिकेट लीग 2025 में सैमसन का बल्ला जमकर बोला था। 6 मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 73 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 368 रन ठोक डाले थे।
खास बात यह रही थी कि इन 6 मैचों में सैमसन ने कुल 30 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे, जबकि 24 चौके उनके बल्ले से निकले थे। यही वजह है कि सैमसन की हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखना काफी मुश्किल होगा।