---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘अब की बार 300 पार…’, IPL 2026 ऑक्शन के बाद ऐसी होगी SRH की प्लेइंग 11, अभिषेक-हेड समेत ये धुरंधर मचाएंगे तबाही!

SRH Possible Playing 11: IPL 2026 ऑक्शन में SRH 25.50 करोड़ के पर्स के साथ अपनी टीम मजबूत करने उतरी थी. उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया और मिडल ऑर्डर को मजबूती प्रदान की. SRH ने भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने पर भी फोकस किया. कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर प्लेइंग 11 कैसी होगी. आइए जानते हैं कि SRH किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 17, 2025 15:38
SRH Possible Playing 11
SRH की संभावित प्लेइंग 11

SRH Possible Playing 11: IPL 2026 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद 25.50 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी. SRH को लोअर मिडल ऑर्डर में एक विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत थी और उन्हें इंडियन कोर एवं गेंदबाजी विकल्पों की तलाश थी. उन्होंने भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर ऑक्शन में बोली लगाने पर फोकस किया. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को 13 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. SRH का बल्लेबाजी क्रम काफी आक्रमक है और उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को जोड़कर इसे और खतरनाक कर दिया है. लग रहा है कि इस बार वो IPL में 300 का आंकड़ा पार कर लेंगे. आइए IPL 2026 में SRH की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं.

IPL 2026 में SRH की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. मिडल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन पर जिम्मेदारी होगी. फिनिशर के रूप में लियाम लिविंगस्टोन और अनिकेत वर्मा उपलब्ध होंगे. पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट तेज गेंदबाजी अटैक संभाल सकते हैं, वहीं जीशान अंसारी पर स्पिन गेंदबाजी का भार होगा. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में स्पिनर हर्ष दुबे या बल्लेबाज सलिल अरोड़ा का उपयोग किया जा सकता है. नीचे हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 है:

---विज्ञापन---
  1. ट्रेविस हेड
  2. अभिषेक शर्मा
  3. ईशान किशन (wk)
  4. नीतीश कुमार रेड्डी
  5. हेनरिक क्लासेन
  6. लियाम लिविंगस्टोन
  7. अनिकेत वर्मा
  8. पैट कमिंस (c)
  9. हर्षल पटेल,
  10. जयदेव उनादकट
  11. जीशान अंसारी

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्ष दुबे/सलिल अरोड़ा

ये भी पढ़ें:- IPL Auction के दिन रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली? कारण जान होगी हैरानी!

IPL 2026 ऑक्शन में खरीदे गए प्लेयर्स की लिस्ट

  • लियाम लिविंगस्टोन (13 करोड़ रूपये)
  • सलिल अरोड़ा (1.50 करोड़ रूपये)
  • जैक एडवर्ड्स (3 करोड़ रूपये)
  • अमित कुमार (30 लाख रूपये)
  • क्रैन्स फुलेट्रा (30 लाख रूपये)
  • साकिब हुसैन (30 लाख रूपये)
  • ओंकार तरमाले (30 लाख रूपये)
  • प्रफुल्ल हिंजे (30 लाख रूपये)
  • शिवम मावी (75 लाख रूपये)
  • शिवांग कुमार (30 लाख रूपये)

IPL 2026 के लिए SRH का पूरा स्क्वाड

पैट कमिंस (c), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, इशान किशन, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा, आर. स्मरण, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, लियाम लिविंगस्टोन, जैक एडवर्ड्स, सलील अरोड़ा, शिवम मावी, शिवांग कुमार, क्रेंस फुलेत्रा, प्रफुल्ल हिंगे, अमित कुमार, ओंकार तरमले, साकिब हुसैन.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन के बाद ऐसा दिख रहा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, जानें क्या है ताकत-कमजोरी

First published on: Dec 17, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.