DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच में चौके-छक्कों की जमकर बरसात हुई। बारिश के चलते 7-7 ओवर के मैच में पुरानी दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया। हालांकि, साउथ सुपरस्टार्स की टीम रोमांच से भरे मुकाबले में 8 विकेट से बाजी मारने में सफल रही।
पहले बैटिंग करते हुए पुरानी दिल्ली ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 133 रन लगाए। टीम की ओर से देव लाकड़ा ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, उनकी इस पारी पर अनमोल और तेजस्वी की धमाकेदार इनिंग भारी पड़ गई।
अनमोल-तेजस्वी के तूफान में उड़ी पुरानी दिल्ली
7 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को तेजस्वी दहिया और अनमोल शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 5.5 ओवर में ही 122 रन जोड़ डाले। तेजस्वी ने सिर्फ 21 गेंदों का सामना करते हुए 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान तेजस्वी ने 3 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए।
Tejasvi Dahiya smashes the fastest fifty of the DPL and leads from the front! 💥🏏
Tejasvi Dahiya | Purani Dilli-6 | South Delhi Superstarz | Vansh Bedi | Delhi Premier League 2025 | #DPL2025 #DPL #AdaniDPL2025 pic.twitter.com/WODTwQLJJO---विज्ञापन---— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2025
वहीं, अनमोल ने सिर्फ 17 गेंदों में 329 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 56 रन ठोक डाले और वह टीम को जीत दिलाकर लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के आगे पुरानी दिल्ली के बॉलर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए। साउथ दिल्ली ने लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बेकार गई देव लाकड़ा की तूफानी पारी
इससे पहले पुरानी दिल्ली 6 की ओर से देव लाकड़ा ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। देव ने महज 23 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 369 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए जमकर तबाही मचाई। देव ने 8 चौके और इतने ही सिक्स भी जमाए। वहीं, युग गुप्ता ने भी 14 गेंदों में 38 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके दम पर पुरानी दिल्ली की टीम 7 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 133 रन लगाने में सफल रही।