---विज्ञापन---

क्रिकेट

5,5,2,4,6,2,3,3,6,3… मोबाइल नंबर की तरह हुआ साउथ अफ्रीका का बैटिंग स्कोर कार्ड, 69 रनों पर पूरी टीम ढेर

ENG-W vs SA-W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड की बॉलर्स के आगे साउथ अफ्रीका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. टीम की ओर से 10 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहीं और पूरी प्रोटियाज टीम 69 रन बनाकर ढेर हो गई.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 3, 2025 17:14
ENG-W vs SA-W

ENG-W vs SA-W: 5,5,2,4,6,22,2,3,3,6,3… यह भले ही आपको कोई मोबाइल नंबर जैसा दिख रहा हो, लेकिन असल में यह साउथ अफ्रीका की महिला टीम का स्कोर कार्ड. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड की गेंदबाजों के आगे प्रोटियाज टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. टीम की 10 बैटर तो दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहीं. वनडे विश्व कप में यह साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं, 50 ओवर के फॉर्मेट में यह साउथ अफ्रीका का तीसरा सबसे छोटा स्कोर भी है. इंग्लिश बॉलर्स के आगे साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 20.4 ओवर में सिमट गई.

साउथ अफ्रीका का सबसे घटिया प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. बैटर्स में पवेलियन लौटने की होड़ से नजर आई और देखते ही देखते हुए पूरी टीम 69 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम की ओवर से सर्वाधिक 22 रन सिनालो जाफ्ता ने बनाए. जाफ्ता को छोड़कर प्रोटियाज टीम की 10 बैटर तो दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहीं.

---विज्ञापन---

कप्तान लौरा वोल्वार्ट खुद बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और महज 5 रन बनाकर चलती बनीं. यही हाल सुने लुस सिर्फ 2 और मारिजाने कैप 4 रन ही बना सकीं. यह साउथ अफ्रीका का एकदिवसीय विश्व कप में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले साल 2009 में प्रोटियाज टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रनों पर ढेर हो गई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद में चली ‘सर जडेजा’ की तलवार! पंत का रिकॉर्ड चकनाचूर, धोनी को भी छोड़ा पीछे

वनडे में तीसरा सबसे छोटा टोटल

वनडे क्रिकेट में यह साउथ अफ्रीका का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. 50 ओवर के फॉर्मेट में प्रोटियाज टीम सबसे कम ओवर खेलकर ऑलआउट हुई है. 20.4 ओवर में साउथ अफ्रीका का पूरी टीम ने इंग्लिश गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. इंग्लैंड की ओर से लिन्सी स्मिथ ने कहर बरपाते हुए 4 ओवर के स्पेल में महज 7 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 2 ओवर तो मेडन डाले. कप्तान नेट साइवर ब्रंट का प्रदर्शन भी कमाल का रहा और उन्होंने 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले. स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट अपने नाम किए.

First published on: Oct 03, 2025 05:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.