BAN-W vs SA-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. रोमांचक मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 232 रन लगाए. 233 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में हासिल किया.
टीम की ओर से क्लो ट्रायोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 62 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, मारिजाने कैप ने 56 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की बॉलर्स ने जान तो बहुत लगाई, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
ट्रायोन-कैप ने खेली अहम पारी
233 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तजमीन ब्रिट्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. इसके बाद लौरा वोल्वार्ट अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकीं और 31 रन बनाकर रनआउट हो गईं. इसके बाद प्रोटियाज टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम ने अपने पांच विकेट 78 के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि, मारिजाने कैप और क्लो ट्रायोन ने टीम की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई.
A nail-biting finish in Visakhapatnam sees South Africa come out on top against Bangladesh 🙌#CWC25 | #SAvBAN 📝: https://t.co/n0tGSLC3Mm pic.twitter.com/1XE9ob3S2d
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 13, 2025
कैप ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, ट्रायोन ने 69 गेंदों में 62 रन जड़े. ट्रायोन ने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक सिक्स जमाए. अंतिम ओवरों में नादिन डी क्लर्क ने शानदार बैटिंग करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 37 रन जड़े, जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टेस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया ‘बंटाधार’, 11वें नंबर के बल्लेबाज ने दिखाए दिन में तारे
शर्मिन-शोरना ने खेली दमदार पारी
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फरगाना हक और रुबिया हैदर ने पहले विकेट के लिए 53 रन जड़े. कप्तान निगर सुल्ताना ने 32 रनों का योगदान दिया. शर्मिन अख्तर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 50 रनों की दमदार इनिंग खेली. वहीं, शोरना अख्तर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. रितु मोनी ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 8 गेंदों में 19 रन जड़ते हुए टीम को 50 ओवर में 232 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.