---विज्ञापन---

क्रिकेट

साउथ अफ्रीका ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, ट्रिस्टन स्टब्स बाहर

South Africa T20 WC Squad: साउथ अफ्रीका ने भारत और श्रीलंका की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ट्रिस्टन स्टब्स और रयान रिकेल्टन को टीम में जगह नहीं दी गई है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 2, 2026 18:19
South Africa announced T20 World Cup 2026 Squad

South Africa T20 WC Squad: साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय प्रोटियाज टीम में ट्रिस्टन स्टब्स में रयान रिकेल्टन को जगह नहीं दी गई है. एडम मार्करम को विश्व कप के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है. डेवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में रखा गया है. क्विंटन डिकॉक को विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है. फिट होकर कगिसो रबाडा टीम में लौट आए हैं.

साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. एडम मार्करम के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि रयान रिकेल्टन के ऊपर सिलेक्टर्स ने क्विंटन डिकॉक को तरजीह दी है. टॉनी डी जॉर्जी और डेनोवन फरेरा को भी टीम में जगह मिली है. साउथ अफ्रीका के लिए अब तक सिर्फ 2 टी-20 मैच खेलने वाले जेसन स्मिथ को भी टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल, रिकवर होने में लगेगा लंबा समय

---विज्ञापन---

कॉर्बिन बॉश भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं. वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर भी वर्ल्ड कप में बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर ट्रिस्टन स्टब्स को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है.

रबाडा संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

तेज गेंदबाजी की कमान फिट होकर लौटे कगिसो रबाडा के हाथों में सौंपी गई है. रबाडा का साथ मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी देते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही एनरिक नॉर्किया को भी टीम में रखा गया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी केशव महाराज को दी गई है और उनका साथ जॉर्ज लिंडे देते हुए दिखाई देंगे. टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका अपने अभियान का आगाज कनाडा के खिलाफ 9 फरवरी को करेगी. टीम को ग्रुप-डी में रखा गया है, जिसमें कनाडा, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और यूएई की टीम मौजूद हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडम मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनेवन फरेरा, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ.

First published on: Jan 02, 2026 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.