---विज्ञापन---

क्रिकेट

सौरव गांगुली ने बताया कौन बन सकता है द्रविड़-पुजारा का उत्तराधिकारी, मैनेजमेंट कर रही है इग्नोर   

IND vs WI: अब द्रविड़-पुजारा की परंपरा को आगे ले जाने के लिए खिलाड़ी की तलाश चल रही है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अब उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 13, 2025 18:01
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

IND vs WI: भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, लेकिन नंबर 3 के लिए बल्लेबाज की तलाश जारी है। राहुल द्रविड़ के बाद इस नंबर को चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया। अब द्रविड़-पुजारा की इस परंपरा को आगे ले जाने के लिए खिलाड़ी की तलाश चल रही है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अब उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है। 

सौरव गांगुली ने बताया किसे मिलना चाहिए नंबर 3 पर मौका 

इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने नंबर 3 पर साईं सुदर्शन और करुण नायर को आजमाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। जिसके कारण ही अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नए चेहरे की तलाश की जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने नंबर 3 पर बोलते हुए कहा, ‘उम्र उनके पक्ष में है। मुझे अब भी विश्वास है कि उन्हें मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल , शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। केवल नंबर 3 का स्थान थोड़ा कमजोर लग रहा था। हो सकता है कि ईश्वरन को वहां आजमाया जाए।’  

---विज्ञापन---

घरेलू क्रिकेट के स्टार हैं अभिमन्यु ईश्वरन 

घरेलू क्रिकेट में पिछले 6 से 7 सालों से अभिमन्यु ईश्वरन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण ही उन्हें इंडिया ए की कप्तानी भी सौंपी जा रही है। ईश्वरन ने इंडिया ए के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही पिछले 3 से 4 सालों से ईश्वरन को टीम इंडिया में भी मौका मिल रहा है, लेकिन वो प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। ईश्वरन ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अभिमन्यु के डेब्यू करने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से बुरी खबर आई! क्या नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?

First published on: Aug 13, 2025 06:01 PM

संबंधित खबरें