---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘धक्के मारकर बाहर निकल दिया…’, Asia Cup के बीच शुभमन गिल का चौंकाने वाला खुलासा

एशिया कप में शुभमन गिल पर सभी की नजर है। इसी बीच उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे कोच ने उन्हें धक्के मारकर अकादमी से निकाल दिया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 13, 2025 09:31
Shubman Gill
शुभमन गिल का बड़ा खुलासा

Shubman Gill Shocking Revelation: शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। गिल ने काफी कम उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके पिता ने हमेशा उनका साथ दिया। अभी गिल एशिया कप खेल रहे हैं। इसी बीच उनका एक पॉडकास्ट आया है, जहां उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है।

शुभमन गिल ने सुनाया बचपन का किस्सा

एशिया कप के बीच शुभमन गिल का एप्पल म्यूजिक के साथ पॉडकास्ट रिलीज हुआ है। इसमें उन्होंने अपने बचपन के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोच ने उन्हें क्रिकेट अकादमी से बाहर निकाल दिया था। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती समय में मैं जिस अकादमी में था, वहां के कोच से मेरे पिता की अनबन हो गई थी। उन्होंने हमें अकादमी से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था और वो पब्लिक अकादमी थी। कोच का सुबह 6-10 और फिर शाम में 4-6 सेशन होता था। इसी वजह से मेरे पिता मुझे सुबह 3 बजे उठा देते थे और फिर कोच के आने से पहले मैं 3-6 प्रैक्टिस करता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20I में 300 रन बनाकर इंग्लैंड ने रच डाला इतिहास, फिर भी टीम इंडिया के सामने फेल, नहीं कर पाए ये कारनामा

---विज्ञापन---

दिन में दो प्रैक्टिस सेशन करते थे गिल

बातचीत के दौरान गिल ने बताया कि सुबह प्रैक्टिस करने के बाद वो 11 से 3 भी अभ्यास करते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं 3 बजे उठता था और प्रैक्टिस करने के बाद स्कूल जाता था। जब कोच 11 बजे के करीब चले जाते थे, उसके बाद मैं वापस आकर 11 से 3 प्रैक्टिस करता था। मैंने कुछ साल तक ऐसा किया। मेरे लिए ये खराब यादें नहीं है लेकिन वो समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। बचपन में कई बार तीन बजे नहीं उठ पाते थे लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पिता ने मुझे आगे बढ़ाया।’

एशिया कप के पहले मैच में गिल का कैसा रहा प्रदर्शन?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच यूएई से हुआ। इस मैच में शुभमन गिल को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। टीम इंडिया को 58 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में 4.3 ओवरों में उन्होंने इसका पीछा कर लिया। गिल ने 9 गेंदों का सामना करके नाबाद 20 रन बनाए। इंडिया की टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए और आने वाले मैचों में भी उनसे ताबड़तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, ओमान के खिलाफ इतना बुरा हाल तो भारत के सामने क्या होगा?

First published on: Sep 13, 2025 09:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.