Shubman Gill: एशिया कप 2025 की टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया है। टी-20 टीम में वापसी तो हुई ही है इसके साथ ही गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हालांकि, शुभमन के सिलेक्शन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। गिल के आने से टीम कॉम्बिनेशन पर भी काफी असर पड़ेगा।
शुभमन को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन की बलि भी देनी पड़ सकती है। सोशल मीडिया पर फैन्स का कहना है कि सिलेक्टर्स ने गिल को चुनकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है।
गिल का सिलेक्शन ना पड़ जाए भारी?
टीम सिलेक्शन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिलेक्टर्स ने साफ कर दिया है कि शुभमन गिल एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अब अगर गिल पारी का आगाज करेंगे, तो संजू का टीम से बाहर बैठना लगभग तय है।
सिलेक्टर्स ने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टॉप तीन बल्लेबाजों संग छेड़छाड़ करने का जो कदम उठाया है वो यूएई में भारी भी पड़ सकता है। अभिषेक टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और उनकी हालिया फॉर्म कमाल की है।
तिकड़ी कर रही थी धांसू प्रदर्शन
अभिषेक के साथ पारी का आगाज कर रहे संजू सैमसन का रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म कमाल की है। संजू पिछली 10 पारियों में तीन शतक ठोक चुके हैं। यह बताने के लिए काफी है कि सैमसन को ओपनिंग की पोजीशन कितनी ज्यादा रास आ रही है। वहीं, नंबर तीन पर खेलते हुए तिलक ने 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतक ठोके हैं।
इतने जबरदस्त आंकड़े होने के बावजूद टी-20 में सुपरहिट दिख रही इस तिकड़ी के साथ सिलेक्टर्स ने छेड़छाड़ किया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि गिल सिलेक्टर्स की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या फिर यह फैसला भारतीय टीम के लिए यूएई में सिर्फ एक सबक बनकर रह जाएगा।