TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IND vs SA: गिल-सूर्या को और कितने मिलेंगे मौके? खत्म नहीं हो रहा फ्लॉप शो, फैन्स ने भी जमकर लताड़ा

Shubman Gill Suryakumar Yadav Flop Show: सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी यह दोनों बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे. गिल-सूर्या इस साल एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं.

Shubman Gill Suryakumar Yadav Flop Show

Shubman Gill Suryakumar Yadav flop Show: साल 2025 में 14 पारियां और एक भी अर्धशतक नहीं. बैटिंग एवरेज सिर्फ 23 का. यह शुभमन के आंकड़े हैं, जिन्हें संजू सैमसन से ऊपर हर मुकाबले में तरजीह दी जा रही है. हालांकि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गिल की फॉर्म तो मानो कहीं छूमंतर हो चुकी है.

सिर्फ गिल ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के टी-20 कप्तान का हाल तो इससे भी ज्यादा बदतर है. 17 पारियों में 14 का बैटिंग औसत और महज 126 का स्ट्राइक रेट. सूर्या को तो आखिरी अर्धशतक लगाए भी जमाना हो चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी इन दोनों का फ्लॉप शो एक बार फिर जारी रही.

---विज्ञापन---

गिल-सूर्या की फॉर्म बनी सिरदर्द

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह सिर्फ 5 रन ही बना सके. स्काई से पहले पारी का आगाज करने वाले शुभमन गिल तो गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे. 2 मैचों में गिल के खाते में अब तक सिर्फ 4 रन हैं. वहीं, स्काई ने 17 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

गिल-सूर्या के फ्लॉप शो की कहानी सिर्फ इस सीरीज की नहीं है, बल्कि पूरे साल ही यह दोनों बल्लेबाज इस फॉर्मेट में रनों के लिए जूझ रहे हैं. गिल ने 2025 में खेली 14 इनिंग्स में 23.90 की औसत से सिर्फ 263 रन बनाए हैं. इसमें कोई भी अर्धशतक शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें: अर्शदीप-बुमराह ने लुटाए रन, गिल-सूर्या फ्लॉप, इन 5 कारणों के चलते मुल्लांपुर में औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया

फैन्स ने लगाई क्लास

इससे भी बुरा हाल कप्तान साहब का रहा है. सूर्या ने इस साल खेली 17 इनिंग्स में 14 के मामूली औसत से खेलते हुए महज 201 रन बनाए हैं. सूर्या का स्ट्राइक रेट भी महज 126.41 का रहा है. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी फिफ्टी पिछले साल जड़ी थी. गिल और सूर्या की खराब फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गई है.

गिल को बतौर ओपनर मौके पर मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. सोशल मीडिया पर गिल के स्थान पर संजू सैमसन को लाने की मांग उठ रही है. लगातार फ्लॉप शो के बाद गिल-सूर्या को फैन्स ने आड़े हाथों लिया है.


Topics:

---विज्ञापन---