---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘अब किस बात का इंतजार है?’ वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में शामिल करने की अपील कर रहे शशि थरूर

Shashi Tharoor On Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में जैसा कमाल दिखा रहे हैं, वैसा कई सीनियर क्रिकेटर भी नहीं दिखा पाते. उन्होंने अपने खेल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी इम्प्रेस कर दिया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 25, 2025 08:04
Vaibhav Suryavanshi Shashi Tharoor

Shashi Tharoor backs Vaibhav Suryavanshi: भारत के टीनएज बैटिंग टैलेंट वैभव सूर्यवंशी ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों में शानदार 190 रन बनाए. ये पारी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में एक खराब पल के कुछ दिनों बाद आई है. अब एक बार फिर इस बात पर बहस छिड़ गई कि क्या ये युवा खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम में जल्दी शामिल होने के लिए तैयार है.

सबसे जबरदस्त डोमेस्टिक परफॉर्मेंस

सूर्यवंशी की अग्रेसिव बैटिंग ने बिहार को चौंका देने वाले स्कोर 574 रन पर 6 विकेट तक पहुंचाया, जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल है. इस पारी ने फैंस, एक्सपर्ट्स और साथी प्रोफेशनल खिलाड़ियों को हैरान कर दिया, और कई लोगों ने इसे भारतीय क्रिकेट में एक टीनएज की तरफ से किए गए सबसे असाधारण डोमेस्टिक परफॉर्मेंस में से एक कहा.

यह भी पढ़ें- जयपुर में रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़, फैंस ने की धक्का-मुक्की, देखिए पूरा Video

---विज्ञापन---

शशि थरूर भी हुए इम्प्रेस

कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी वैभव सूर्यवंशी की परफॉरमेंस से काफी इम्प्रेस हुए. उन्होंने कहा कि इंडियन क्रिकेट वाकई खुश खास लम्हों की गवाह बन रही है. उन्होंने 16 साल में सचिन के इंटरनेशल डेब्यू को भी याद किया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘आखिरी बार जब किसी 14 साल के क्रिकेटर ने इतनी असाधारण प्रतिभा दिखाई थी, वो तेंदुलकर थे, और उन्होंने सवाल उठाया कि सिलेक्टर्स किस बात का इंतजार कर रहे हैं.’

क्रिटिक्स को करारा जवाब

ये पारी उन क्रिटिक्स को करारा जवाब भी थी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में नाकाम होने के बाद सूर्यवंशी के खेल पर सवाल उठाए थे. उस निराशा में दबने के बजाय, इस टीनएजर ने जबरदस्त समझदारी, टाइमिंग और ताकत दिखाई, सीनियर डोमेस्टिक बॉलिंग अटैक पर आसानी से दबदबा बनाए रखा और इस यकीन को मजबूत किया कि वो अपनी उम्र से कहीं आगे खेल रहे हैं.

अभी टीम इंडिया में क्यों खेल सकते वैभव?

भले ही वैभव सूर्यवंशी जबरदस्त खेल दिखा रहे हों, लेकिन अभी उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकती. इसकी वजह आईसीसी का एक नियम है. दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए मिनिमम एज लिमिट तय की हुई है. ये रूल साल 2020 में आया था, जिसके मुताबिक कोई भी खिलाड़ी 15 साल से कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकता. वैभव फिलहाल 14 साल के हैं, वो 27 मार्च 2026 को 15 साल के हो जाएंगे, फिर सिलेक्टर्स चाहें तो उन्हें सीनियर इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल कर सकते हैं.

First published on: Dec 25, 2025 08:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.