Senuran Muthusamy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है. टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से प्रोटियाज टीम के नाम रहा. पूरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया और भारतीय मूल का खिलाड़ी ही टीम इंडिया के लिए काल साबित हुआ.
अपनी स्पिन गेंदबाजी पर बल्लेबाजों पर नाच नचाने वाले सेनुरन मुथुसामी की बैटिंग के आगे भारतीय बॉलर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए. मुथुसामी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े हुए हैं.
सेनुरन मुथुसामी बने काल
टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने अपना छठा विकेट 246 के स्कोर पर गंवाया था. एक ही सेशन में चार विकेट गंवाने के बाद लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी. हालांकि, सेनुरन मुथुसामी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. काइल वेरिन के साथ मिलकर मुथुसामी ने साउथ अफ्रीका की लड़खड़ाती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला. इसके बाद दूसरे दिन के पहले सेशन में भी इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इंडियन स्पिनर्स का डटकर सामना किया.
मुथुसामी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा. मुथुसामी 131 गेंदों का सामना करने के बाद 56 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और उनका साथ वेरिन 38 रन बनाकर दे रहे हैं. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 70 रनों की अटूट पार्टनरशिप हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दोबारा कब मैदान पर नजर आएंगे कप्तान शुभमन गिल? फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
सीरीज में पहली बार हुआ ऐसा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब एक सेशन में कोई भी विकेट नहीं गिरा. मुथुसामी और वेरिन के आगे भारतीय टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए.
टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट निकालने वाले कुलदीप यादव का सामना करने में भी इन दोनों बल्लेबाजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की जोड़ी भी इस साझेदारी को पहले सेशन में तोड़ने में नाकाम रही. टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 316 रन लगा दिए हैं.










