ICC Chief Executive Officer: आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन जय शाह हैं। अब एक भारतीय की आईसीसी में एंट्री हुई है। इस भारतीय को भी बड़ी जिम्मेदारी संभालने को मिलने वाली है। इस भारतीय के नए का ऐलान भी खुद जय शाह ने किया है। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने अब इस पद को छोड़ दिया है। जिसके कारण इस भारतीय ने आज से ही ग्लोबल गर्वनिंग बॉडी में सीईओ के पद को संभाल लिया है।
संजोग गुप्ता बने आईसीसी के नए सीईओ
जियो स्टार में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के मौजूदा सीईओ संजोग गुप्ता को अब तत्काल प्रभाव से आईसीसी का नया CEO बना दिया गया है। इस फैसले का ऐलान करते हुए आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का सीईओ नियुक्त किया गया है। संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा। हमने इस पद के लिए कई असाधारण उम्मीदवारों पर विचार किया, लेकिन नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग की सिफारिश की। ICC बोर्ड के निदेशक उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, और मैं ICC में सभी की ओर से उनका स्वागत करना चाहता हूँ।’
JioStar CEO Sanjog Gupta has been named as the ICC CEO. 🇮🇳 pic.twitter.com/fCG4gntafn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2025
---विज्ञापन---
ओलंपिक पर फोकस करेंगे संजोग गुप्ता
आईसीसी को ज्वाइन करने के बाद संजोग गुप्ता ने कहा, ‘यह अवसर पाना सौभाग्य की बात है, खास तौर पर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास के लिए तैयार है और दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन प्रशंसकों का समर्थन प्राप्त है। यह खेल के लिए रोमांचक समय है क्योंकि प्रमुख आयोजनों का कद बढ़ रहा है, व्यावसायिक रास्ते बढ़ रहे हैं और महिलाओं के खेल जैसे अवसरों की लोकप्रियता बढ़ रही है। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का शामिल होना है।’
ये भी पढ़ें: WTC 2025-27: भारत-ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का हाल, इस नंबर पर पहुंची इंग्लिश टीम