---विज्ञापन---

क्रिकेट

श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ का क्या होगा? रविचंद्रन अश्विन ने दिया जवाब 

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के युवा स्टार ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोक कर खुद को साबित कर दिया. अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर वनडे टीम में कमबैक करेंगे तो शतकवीर गायकवाड़ का क्या होगा. संन्यास ले चुके दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने इस बड़े मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. 

Author Written By: Aditya Updated: Dec 5, 2025 13:03
shreyas iyer and ruturaj gaikwad
shreyas iyer and ruturaj gaikwad

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंजरी का शिकार हुए श्रेयस अय्यर फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका दिया. जिसका फायदा उठाकर गायकवाड़ ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक ठोक दिया. अब बड़ा सवाल ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कौन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगा? 

ऋतुराज गायकवाड़ ने किया खुद को साबित 

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम मैनेजमेंट ने नंबर 4 पर खेलने का मौका दिया. रायपुर वनडे में शतक के अब अब गायकवाड़ को एक मौका और मिलेगा. इस वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. उस सीरीज तक श्रेयस अय्यर भी फिट हो सकते हैं. ऐसे में इन दोनों में से कोई एक ही नंबर 4 पर खेल सकता है. वनडे फॉर्मेट में टीम के उपकप्तान होने के नाते अय्यर को मौका मिलना लगभग तय नजर आ रहा है. ऐसे में क्या शतकवीर गायकवाड़ को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ेगा. अगली सीरीज में शुभमन गिल की भी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में 20 लाख में एक बार होने वाली घटना से बचना चाहेगी टीम इंडिया, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

---विज्ञापन---

रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा जवाब 

नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ या श्रेयस अय्यर पर चल रही चर्चा को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने भी कमेंट किया है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से अगर श्रेयस अय्यर आते हैं, तब भी गायकवाड़ को जगह दी जा सकती है. मुझे पूरी तरह पता नहीं कि कैसे, लेकिन इसके लिए कई विकल्प दिमाग में आते हैं. क्या आप गायकवाड़ को नंबर चार से ऊपर भेज सकते हैं? इसका पक्का आइडिया नहीं है, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है और लंबे समय तक खेलने का हकदार है.’

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले BCCI ने बदल दिया पूरा रूल, विदेशी खिलाड़ियों की जेब पर चलेगी कैंची 

First published on: Dec 05, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.