Rishabh Pant IND vs SA: गुवाहाटी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रनों की बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा. रनों के लिहाज से यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार रही. कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में चारों खाने चित हो गई.
प्रोटियाज टीम ने 25 साल बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया. हार के बाद पूरी टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई है. हालांकि, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कैप्टन पंत ने फैन्स से माफी मांगी है. पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए हार को लेकर दुख जाहिर किया है.
पंत ने मांगी फैन्स से माफी
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर गुवाहाटी टेस्ट में मिली हार के बाद लिखा, “इसमें कोई शर्म की बात नहीं है कि पिछले दो हफ्ते में हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है. एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर हम हमेशा ही हाईएस्ट लेवल पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं, जिससे करोड़ों फैन्स के चेहरे पर मुस्कान आ सके. सॉरी हम इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन खेल हमको सीखना, एडेप्ट करना और खिलाड़ी और टीम के तौर पर ग्रो सिखाता है. भारत का प्रतिनिधित्व करना हम सभी के लिए गर्व की बात है. हम जानते हैं कि यह टीम कितनी काबिल है. हम कड़ी मेहनत करेंगे, एक साथ जुटेंगे, फिर से फोकस करेंगे और प्लेयर और टीम के तौर पर जोरदार कमबैक करेंगे. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. जह हिंद.”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका रहा, जब टीम इंडिया को किसी टेस्ट मैच में 350 से ज्यादा रनों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा है. दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 408 रनों से रौंद डाला. रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की अब तक की सबसे बड़ी हार रही.
20 साल में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया की ओर से एक भी बल्लेबाज पूरी टेस्ट सीरीज में शतक नहीं लगा सका है. भारतीय बल्लेबाज सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो चली है.










