---विज्ञापन---

क्रिकेट

5 बार काटा, पानी की तरह बहा खून, Rinku Singh के हाथ का मांस खा गया था ये जानवर

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इस टूर्नामेंट से पहले वो राज शामानी के पॉडकास्ट में गए थे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक हैरान करने वाला खुलासा किया था.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 10, 2025 12:11
Rinku Singh
Rinku Singh

Rinku Singh: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया आज पहला मैच खेलने उतरने वाली है. यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर होने वाला यह मुकाबला हर किसी के लिए खास है. फैंस की नजरें टीम की प्लेइंग 11 पर हैं. सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर कप्तान सूर्या किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे. इस टूर्नामेंट में एक्सट्रा बैटर के तौर पर जगह पाने वाले रिंकू सिंह की प्लेइंग 11 में लॉटरी लगेगी या नहीं, ये भी बड़ा सवाल है. रिंकू सिंह से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, ये वही रिंकू हैं, जो चौके-छक्कों की बारिश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं रिंकू के एक हाथ का वजन एक किलो कम है. इसके बाद भी तगड़े छक्के ठोकते है, आखिर ये वजन कम कैसे हुआ?

दरअसल, रिंकू सिंह ने हाल में राज शामानी के पॉडकास्ट पर अपनी जिंदगी से जुड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया था और बताया था कि कैसे वो मरते-मरते बचे थे. रिंकू ने बताया कि उनके बाएं हाथ का वजन उनके दाएं हाथ से 1 किलो कम है. यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इसकी वजह एक बंदर था, जिसने रिंकू सिंह को 5 बार काटा है. एक बार तो वो उसने रिंकू सिंह के हाथ का मांस खा लिया था, लिहाजा उनके हाथ की हड्डियां दिखने लगीं थीं.

---विज्ञापन---

जब रिंकू सिंह के हाथ का मांस खा गया था बंदर

पॉडकास्ट पर रिंकू सिंह ने खुलासा किया था कि बचपन में एक बार बारिश के दौरान वह अपने भाई के साथ खेतों की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक बंदर ने उनके बाएं हाथ पर जोर से काट लिया.बंदर इतनी ताकत से दबोच कर बैठा था कि भाई ने पत्थर मारकर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह हटने को तैयार ही नहीं था, जब किसी तरह बंदर ने छोड़ा तो रिंकू के हाथ का काफी मांस निकल चुका था और हड्डी तक दिखने लगी थी. खून पानी की तरह बह गया था. रिंकू सिंह को उस वक्त लगा था कि शायद वो बच भी पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहले ही मैच में ‘शतक’ पूरा करेंगे अर्शदीप सिंह? अब तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया ये कमाल

---विज्ञापन---

आज भी होती है परेशानी

बाएं हाथ के स्टार फिनिशर रिंकू ने बताया कि हाल ही में NCA में उनका DEXA स्कैन हुआ था. इस दौरान पता चला कि उनके दोनों हाथों के वजन में फर्क है. बायां हाथ, जिस पर बंदर ने हमला किया था, आज भी दाएं हाथ से लगभग 1 किलो हल्का है. रिंकू ने भी बताया कि दोनों हाथों के वजन में अंतर होने से क्रिकेट खेलने में थोड़ा फर्क जरूर पड़ता है. वो बाएं हाथ से वह उतना वजन नहीं उठा पाते, जितना दाएं हाथ से आसानी से उठा लेते हैं.

एशिया कप 2025 में बड़ी जिम्मेदारी

भले ही रिंकू सिंह के एक हाथ का वजन कम हो, लेकिन वो छक्के बड़े-बड़े मारते हैं. इस समस्या के बाद भी रिंकू सिंह ने कड़ी मेहनत की और टीम इंडिया का सफर तय किया. आज वो टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभर चुके हैं. अब एशिया कप 2025 में उनसे फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. रिंकू हाल में यूपी टी20 लीग खेलकर लौटे हैं, जहां उन्होंने तूफानी पारियां खेलीं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो यही काम एशिया कप 2025 में भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: Women’s ODI WC 2025: न्यूलीलैंड टीम का हुआ ऐलान, पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगी ये खिलाड़ी

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास

First published on: Sep 10, 2025 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.