हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/'मुझे यकीन नहीं हुआ', टी 20 वर्ल्ड कप 2026 से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर इस दिग्गज को लगा था झटका
क्रिकेट
‘मुझे यकीन नहीं हुआ’, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर इस दिग्गज को लगा था झटका
T20 World Cup 2026: शुभमन गिल के खराब खेल की वजह से उन्हें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैरान हैं.
Ricky Ponting On Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने माना कि वह भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से शुभमन गिल को बाहर किए जाने से हैरान थे. गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. भारत के लिए खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी के बाद, वाइफ कैप्टन बनाए जाने के बावजूद, वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसलिए, भारत के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान को आने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला.
पोटिंग नहीं कर पाए यकीन
बीसीसीआई के इस फैसले पर रिएक्शन देते हुए, रिकी पोंटिंग ने कहा कि गिल को बाहर किए जाने से उन्हें झटका लगा. उन्होंने ने 'आईसीसी रिव्यू' पर कहा, 'मुझे यकीन नहीं हुआ. मेरा मतलब है, मुझे पता है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है. पिछली बार जब मैंने उन्हें सच में खेलते हुए देखा था, वो यूके में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज थी, जहां उन्होंने इतना अच्छा खेला था जितना मैंने किसी को खेलते हुए नहीं देखा. मुझे लगता है, एक तो मैं हैरान हूं, लेकिन दूसरा, ये भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है.'
गिल का फ्लॉप शो
शुभमन गिल ने 2025 में 15 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 291 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज में, उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने 4, 0 और 28 रन बनाए. चोट और दूसरे कारणों से वो आखिरी 2 मैच भी नहीं खेल पाए. गिल को भारतीय फैंस के बीच भी काफी ज्यादा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.
पोंटिंग ने आगे कहा, 'अगर आप सोच सकते हैं कि शुभमन गिल जैसा अच्छा खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना जाता है, तो ये दिखाता है कि उनके पास कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. जैसा कि हम जानते हैं, पूरे देश में भारत की गहराई शानदार है और जो भी आईसीसी इवेंट आता है, आपको उन्हें टॉप के करीब रखना होगा क्योंकि चुनने के लिए बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं.
Ricky Ponting On Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने माना कि वह भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से शुभमन गिल को बाहर किए जाने से हैरान थे. गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. भारत के लिए खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी के बाद, वाइफ कैप्टन बनाए जाने के बावजूद, वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसलिए, भारत के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान को आने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला.
पोटिंग नहीं कर पाए यकीन
बीसीसीआई के इस फैसले पर रिएक्शन देते हुए, रिकी पोंटिंग ने कहा कि गिल को बाहर किए जाने से उन्हें झटका लगा. उन्होंने ने ‘आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हुआ. मेरा मतलब है, मुझे पता है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है. पिछली बार जब मैंने उन्हें सच में खेलते हुए देखा था, वो यूके में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज थी, जहां उन्होंने इतना अच्छा खेला था जितना मैंने किसी को खेलते हुए नहीं देखा. मुझे लगता है, एक तो मैं हैरान हूं, लेकिन दूसरा, ये भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है.’
---विज्ञापन---
गिल का फ्लॉप शो
शुभमन गिल ने 2025 में 15 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और 291 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज में, उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने 4, 0 और 28 रन बनाए. चोट और दूसरे कारणों से वो आखिरी 2 मैच भी नहीं खेल पाए. गिल को भारतीय फैंस के बीच भी काफी ज्यादा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.
पोंटिंग ने आगे कहा, ‘अगर आप सोच सकते हैं कि शुभमन गिल जैसा अच्छा खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना जाता है, तो ये दिखाता है कि उनके पास कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. जैसा कि हम जानते हैं, पूरे देश में भारत की गहराई शानदार है और जो भी आईसीसी इवेंट आता है, आपको उन्हें टॉप के करीब रखना होगा क्योंकि चुनने के लिए बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं.