---विज्ञापन---

क्रिकेट

पहली जीत के बाद RCB की बढ़ गई टेंशन, स्टार खिलाड़ी चोट के कारण ‘बाहर’, जानें कब होगा कमबैक

Pooja Vastrakar Injured: चोट खेल का हिस्सा है और कई बार बड़े प्लेयर्स की इंजरी टीमों के लिए समस्या बन जाती है. WPL 2026 की शुरुआत भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बढ़िया रही और उन्होंने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. हालांकि, एक धक्कड़ गेंदबाज की चोट अब उनकी टेंशन बढ़ा रही होगी. शुरुआती कुछ मैचों से उनका पत्ता कट चुका है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 10, 2026 10:01
Pooja Vastrakar Injured
RCB को तगड़ा झटका

Pooja Vastrakar Injured: WPL 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में RCB ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बावजूद RCB की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनकी स्टार तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर चोटिल हो गई हैं. अपने कमबैक से मात्र दो दिन पहले दोबारा उन्हें चोट लग गई और अब उन्हें मैदान पर कमबैक करने के लिए थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ेगा.

RCB की स्टार तेज गेंदबाज चोटिल

WPL के पहले मैच में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में RCB के हेड कोच मालोलान रंगराजन ने पूजा वस्त्राकर की चोट पर अपडेट दिया और बताया कि दो हफ्ते बाद उनकी वापसी हो सकती है. उन्होंने बताया, ‘BCCI के CoE से रिलीज के मात्र दो दिन पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग में दोबारा दर्द महसूस हुआ. अभी हमें इतना पता है कि उन्हें ठीक होने में दो हफ्ते और लगने वाले हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है. वो अपने कंधे के कारण CoE में भर्ती हुई थीं लेकिन अब उन्हें हैमस्ट्रिंग में समस्या है. देखते हैं कि वो कब तक ठीक होती हैं.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान हैं करोड़ों के मालिक, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश!

---विज्ञापन---

पूजा को बड़ी राशि देकर टीम में किया था शामिल

चोटिल होने के बावजूद पूजा ने ऑक्शन में नाम डाला था. RCB ने उन्हें WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में 85 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उम्मीद की जा रही थी कि WPL में वो मैदान पर अपना कमबैक कर लेंगी. हालांकि, हैमस्ट्रिंग में समस्या ने उनकी मैदान पर वापसी में देरी कर दी. हेड कोच रंगराजन ने यह भी कहा कि पूजा के चोटिल होने से RCB में कॉम्बिनेशन काफी बदल गए हैं.

RCB ने जीता पहला मैच

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहला मैच हुआ. MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए. जवाब में RCB एक समय पर 65 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी. हालांकि, नादिन डी क्लर्क की 63 रन की पारी के दम पर RCB ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:- 6,4,6,4.. कौन हैं RCB की नादिन डी क्लार्क, जिन्होंने आखिरी 4 गेंदों में मुंबई को चटाई धूल? जब जीत के लिए चाहिए थे 18 रन

First published on: Jan 10, 2026 10:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.