---विज्ञापन---

क्रिकेट

गंभीर नहीं रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को ठहराया टेस्ट में खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार! RO-KO के भविष्य पर भी कही बड़ी बात

Ravi Shastri Team India: रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में खस्ता हालत के लिए सिर्फ गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराने से साफतौर पर इनकार किया है. शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी बड़ी बात कह डाली है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 7, 2025 16:39
Ravi Shastri came in support of Gautam Gambhir

Ravi Shastri Team India: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हाल बेहाल है. अपने ही घर में न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट में मिल रही हार के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स हेड कोच गौतम गंभीर को लगातार जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

हालांकि, इस पद पर रह चुके रवि शास्त्री की राय पूरी तरह से अलग है. शास्त्री का कहना है कि हार के लिए किसी एक इंसान को जिम्मेदार ठहराना ठीक बात नहीं है. शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी बड़ी बात कह डाला ही.

---विज्ञापन---

टेस्ट में खस्ता हालत के लिए कौन जिम्मेदार?

रवि शास्त्री ने प्रभात खबर के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब मैच के रिजल्ट आते हैं, तो यह बात पब्लिक को याद रखनी चाहिए कि हार के लिए प्लेयर्स भी जिम्मेदार होते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप एक इंसान पर भी चढ़ें. मैं इस बात को इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि यह मेरे साथ भी हुआ है. प्लेयर्स को भी यह फील होना चाहिए कि वह हारे हैं. जब तक वो नहीं होगा तब तक नहीं चलेगा ऐसे.”

ये भी पढ़ें: बदल गई IND vs SA टी-20 सीरीज की टाइमिंग! अब इतने बजे से खेले जाएंगे सभी मुकाबले

---विज्ञापन---

शास्त्री से जब पूछा गया कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के हाथों घर में मिली शर्मनाक हार के लिए वह किसे जिम्मेदार मानते हैं, तो उन्होंने कहा, “हार के लिए हर कोई जिम्मेदार है. टीम मैनेजमेंट से लेकर प्लेयर्स तक. साउथ अफ्रीका टीम ने भारत को हराया है. कोई एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया को नहीं हराया है.”

सिलेक्टर्स पर साधा निशाना

पूर्व भारतीय कोच ने इशारों-इशारों में अजित अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सही टीम कॉम्बिनेशन देना सिलेक्टर्स का काम है. सिलेक्टर्स हर जगह जाकर टैलेंट खोजते हैं. ऐसे में यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह सही प्लेयर्स और टीम कॉम्बिनेशन चुनें. शास्त्री ने कहा कि मैदान पर प्लेयर्स के उतरने के बाद कोच सिर्फ प्रार्थना ही कर सकता है.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से अपने अपमान का बदला लेना चाहेंगे गैरी कर्स्टन, इस टीम में मिली गई नौकरी

कोहली-रोहित के भविष्य पर क्या बोले शास्त्री?

कोहली-रोहित के वनडे विश्व कप 2027 में खेलने के सवाल पर शास्त्री ने कहा, “देखिए सबकुछ फिटनेस और खेलने की भूख पर निर्भर करता है. कोहली और रोहित अच्छी फॉर्म में हैं और विराट के बाद अब रोहित भी काफी फिट दिख रहे हैं. अनुभव बाहर जाकर बाजार में नहीं मिलता है और इसकी कोई कीमत भी नहीं होती है. यह दोनों व्हाइट बॉल क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर्स हैं. इनके साथ आपको मस्ती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अगर इन दोनों का दिमाग ठीक हो गया और इन्होंने सही बटन दबा दिया, तो बाकी सब हट जाएंगे. वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस और खेलने की भूख पर है.”

First published on: Dec 07, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.