Rashid Khan ICC Rankings: राशिद खान 50 ओवर के फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए केशव महाराज की बादशाहत को खत्म कर दिया है.
नंवबर 2024 के बाद राशिद पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अफगानी स्पिनर की घूमती गेंदों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आए. राशिद ने 3 मैचों में कुल 11 विकेट अपनी झोली में डाले और टीम को 3-0 से जीत दिलाई.
राशिद बने नंबर वन
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में किए गए धांसू प्रदर्शन का इनाम राशिद खान को आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है. राशिद लगभग 11 महीने के बाद फिर से एकदिवसीय फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बॉलर बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्पिन बॉलर केशव महाराज से नंबर एक की कुर्सी छीनी है.
🚨 RASHID KHAN BECOMES THE NEW NUMBER 1 RANKED ODI BOWLER IN THE WORLD 🚨
– The 🐐 of Afghanistan Cricket. pic.twitter.com/aGmbImbUf8---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में राशिद का प्रदर्शन कमाल का रहा. उन्होंने 3 मैचों में कुल 11 विकेट झटके. अबु धाबी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी राशिद का प्रदर्शन धांसू रहा और उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. पहले वनडे में करामाती खान ने 3 और दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 5 विकेट निकाले थे.
ये भी पढ़ें: सरफराज खान को लेकर BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! बदल डाला स्कोर बोर्ड पर नाम, फैन्स भी रह गए हैरान
अफगानिस्तान ने किया क्लीन स्वीप
अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से मैदान मारा. सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 200 रनों के बड़े अंतर से धोया. रनों के लिहाज से अफगानिस्तान ने यह वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कोहली-रोहित के साथ हुआ बड़ा ‘खेला’, शुभमन गिल के माथे पर भी आई शिकन!
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 293 रन लगाए. हालांकि, इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहे. इससे पहले टी-20 सीरीज को बांग्लादेश ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से अपने नाम किया था.










