Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025-26 की 15 अक्टूबर से शुरुआत हो गई है. जहां पर कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर नजर आ रहे हैं. सीजन शुरू होने के पहले ही दिन कुछ स्टार खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करके अपनी-अपनी टीमों का सम्मान बचाया. इसी के साथ बड़ा स्कोर करके भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जीता फैंस का दिल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गायकवाड़ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में नजर आए हैं. मैच में महाराष्ट्र की टीम 18 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. उस समय पूर्व कप्तान गायकवाड़ ने जिम्मेदारी संभाली और 91 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जहां पर जलज सक्सेना ने 49 रन बनाकर उनका साथ दिया. गायकवाड़ की इस पारी के कारण ही महाराष्ट्र की टीम 150 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. बता दें की फिलहाल ऋतुराज तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया से दूर नजर आ रहे हैं. फिलहाल तो इंडिया ए में भी गायकवाड़ को मौका नहीं मिल रहा है.
🚨 HUNDRED FOR CAPTAIN ISHAN KISHAN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
– Jharkhand lost the top order early, then came Captain Ishan and scored a fanstatic Hundred against a very good Tamil Nadu bowling unit. 🔥 pic.twitter.com/COOTLOzdcN
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कोहली-रोहित के साथ हुआ बड़ा ‘खेला’, शुभमन गिल के माथे पर भी आई शिकन!
ईशान किशन ने ठोक दिया शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल भारतीय चयनकर्ता उन्हें एन जगदीशन से भी पीछे रख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ ही झारखंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. झारखंड के कप्तान ईशान किशन पहले दिन का खेल खत्म होने तक 125 रन बनाकर खेल रहे हैं. जहां पर साहिल राज 64 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. किशन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय किशन ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार बल्लेबाजी की.
– Hundred in Buchi Babu Trophy in August
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
– Hundred in Duleep Trophy in September
– 91(151) in Ranji Trophy when team was 18/5 in October.
ONE & ONLY RUTURAJ GAIKWAD 💛 pic.twitter.com/bd44UuToRD
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान छिनने के बाद पहली बार शुभमन गिल से मिले रोहित शर्मा, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात?










