---विज्ञापन---

क्रिकेट

Mohammed Shami Return: मोहम्मद शमी की अचानक हो गई टीम में एंट्री, अब बल्लेबाजों के उड़ाएंगे होश

Mohammed Shami Return: इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद मोहम्मद शमी घरेलू मैदान से अपने फाइटबैक की शुरुआत करने जा रहे हैं. बंगाल रणजी टीम में उनकी एंट्री ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि शमी अभी खत्म नहीं हुए हैं, कहानी अब भी बाकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 9, 2025 07:52
Mohammed Shami returns
Mohammed Shami returns

Mohammed Shami Return: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया में जगह न मिलने के बाद अब शमी घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी लय और फिटनेस साबित करेंगे. बंगाल क्रिकेट संघ ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यह उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है.

शमी के चयन के साथ ही बंगाल की गेंदबाजी इकाई को जबरदस्त मजबूती मिली है. उनके साथ आकाश दीप भी टीम में हैं, जो पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए कई मैच जिता चुके इन दोनों दिग्गजों की जोड़ी इस सीजन बंगाल को शुरुआती विकेट दिलाना चाहेगी.

---विज्ञापन---

अभिमन्यु ईश्वरन को मिली कमान

बंगाल टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को उपकप्तान बनाया गया है. कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लक्ष्मी रतन शुक्ला हेड कोच बने रहेंगे और अरूप भट्टाचार्य व शिव शंकर पॉल सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे.

बंगाल टीम का पहला मैच कब है?

इस सीजन में बंगाल को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी में जगह मिली है, जहां उसे गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम जैसी टीमों से भिड़ना होगाय टीम अपना अभियान 15 अक्टूबर से ईडन गार्डन्स, कोलकाता में उत्तराखंड के खिलाफ शुरू करेगी.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर

मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें पहले इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुना गया. फिर ऑस्ट्रेलिया टूर से भी दूर रखा गया है. ऐसे में 35 साल के शमी के लिए

यह रणजी सीजन बेहद अहम रहेगा. टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने से पहले वे अपनी फिटनेस और लय साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, इशान पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, सूरज सिंधू जायसवाल, काजी जुनैद सैफी, सुमंत गुप्ता, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता, विकास सिंह.

ये भी पढ़ें: BAN vs IRE: टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

‘मैं कप्तान बनना चाहता हूं’, रोहित शर्मा के ‘करीबी’ खिलाड़ी ने बताई दिली तमन्ना

First published on: Oct 09, 2025 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.